पूर्व विधायक कैलाश भंसाली का निधन

जोधपुर।  जोधपुर की शहर विधानसभा सीट से दो बार भाजपा से विधायक रहे कैलाश भंसाली का 82 वर्ष की उम्र में गुरुवार तड़के एमडीएम अस्पताल में निधन हो गया। काका के नाम से पहचान बनाने वाले भंसाली के देहांत की खबर के बाद शहर विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर है। कैलाश भंसाली दो-तीन महीने से लंग्स की बीमारी से पीड़ित थे। एम्स जोधपुर में उनका कुछ दिन इलाज चला था, फिर शास्त्रीनगर आवास पर ही आईसीयू का निर्माण कर उनका इलाज किया जा रहा था। बुधवार रात उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई तो उन्हें मथुरा दास माथुर (एमडीएम) हॉस्पिटल ले जाया गया था। जहां उन्हें वैंटिलेटर पर लिया गया। गुरुवार तड़के उनका निधन हो गया। वरिष्ठ नेता कैलाश भंसाली के निधन की सूचना पाने के बाद भाजपा कार्यकर्ता भंसाली के शास्त्रीनगर स्थित आवास पर पहुंच रहे हैं।  बीमारी के चलते कैलाश भंसाली ने अपनी सीट 2018 में अपने भतीजे अतुल भंसाली को दी थी। हालांकि अतुल, मनीषा पंवार के सामने चुनाव हार गए थे। इस बार भी अतुल भंसाली जोधपुर शहर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस विधायक व प्रत्याशी मनीषा पंवार से होगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!