श्रमिकों की आमसभा में बोले पूर्व राज्यमंत्री श्रीमाली-संगठन में ही शक्ति और शक्ति से ही उन्नति

फतहनगर। रविवार को धुणीमाता मंदिर प्रांगण में उदयपुर सीमेंट मजदूर संघ के सरंक्षक पूर्व राज्य मंत्री जगदीश राज श्रीमाली की अध्यक्षता में उदयपुर सीमेंट की दरौली लाइमस्टोन माइंस क्रेशर के श्रमिकों की आमसभा हुई जिसमें इंटक संगठन कार्यसमिति के पदाधिकारियों,प्रतिनिधियों,माइंस क्रेशर विभाग के श्रमिकों और संविदा कार्मिकों ने शिरकत की। सभा को सम्बोधित करते हुए संघ सरंक्षक श्रीमाली ने कहा कि श्रमिकों को अनुशासन में रहते हुए उद्योग को उत्पादकता के साथ चलाने के साथ-साथ अपने इंटक यूनियन को भी मजबूती प्रदान करना है जिससे अपने हक और सुविधाओं को प्रबंधन से हांसिल करने में सुगमता रहती है। उन्होने कहा कि अपने को किसी के भी साथ मनमुटाव नहीं रखते हुए सभी के साथ आपसी भाईचारे के साथ रहना है जिससे हर समस्या का हल आसानी से हो सकेगा। श्रीमाली ने यह भी कहा कि लम्बे समय से बन्द सीमेंट फैक्ट्री को बड़ी मुश्किलों का सामना करते हुए इंटक संगठन ने मजदूर साथियों के सहयोग से पुनः चलवाया है जिससे आस पास के क्षेत्र में खुशहाली आई है और हमें उद्योग के विकास के साथ साथ अपना व क्षेत्र का विकास भी करना है। सभा का संचालन संघ अध्यक्ष मांगीलाल प्रजापत ने किया। धन्यवाद संघ के संगठन मंत्री कालुसिंह भागरोत ने ज्ञापित किया। आमसभा उपरांत आयोजित स्नेहभोज का सभी ने लाभ लिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!