डला किशनपुरा एवं मरजीवी जीएसएस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का पूर्व मंत्री कृपलानी ने किया स्वागत

निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा उपखण्ड के डलां किशनपुरा एवं मरजीवी ग्राम सेवा सहकारी समिति पर सम्पन्न चुनावों में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के विजयी होकर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर काबिज होने के बाद मंगलवार को सभी ने पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी से भेंट की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री कृपलानी ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों का उपरना ओढ़ाकर स्वागत करते हुए बधाई दी।
डलां किशनपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़, उपाध्यक्ष शांतिलाल कुमावत एवं मरजीवी ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष जीवनलाल आंजना, उपाध्यक्ष औंकारलाल धाकड़ सहित सदस्य गोपाल आंजना, देवी सिंह आंजना, कमलेश धाकड़ आदि का पूर्व मंत्री कृपलानी के नेतृत्व में पूर्व विधायक अशोक नवलखा, सीपी नामधराणी, पश्चिमी मण्डल महामंत्री गोपाल धाकड़, नगर मण्डल महामंत्री मयंक अग्रवाल, उपाध्यक्ष देवकरण समदानी, भाजयुमो नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, चिराग मंत्री, ईश्वर नायक, यशवन्त कुमावत एवं शौकीन धाकड़ सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को बधाई दी तथा मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!