युवा कोई भी पेशा चुने, अपनी भारतीय , संस्कृति, सभ्यता, परम्परा व नैतिक मूल्यों को न भूले – जीडी बक्शी
उदयपुर 13 अप्रेल / भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी एवं लेखक डॉ. जी.डी. बक्शी के उदयपुर प्रवास के दौरान रविवार को राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने बक्शी से शिष्टाचार भेंट कर उनका उपरणा एवं प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप की प्रतिमा दे सम्मान किया। प्रो. सारंगदेवोत ने डॉ. बक्शी को आने वाले समय में विद्यापीठ आने का न्यौता दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। इस अवसर पर डॉ. बक्शी ने कहा कि युवा कोई भी पेशा चुने, अपनी भारतीय , संस्कृति, सभ्यता, परम्परा व नैतिक मूल्यों को न भूले और देश को सर्वोपरि रखे। बक्शी ने सरस्वती सभ्यता पुस्तक लिखकर इन्होंने भारत के प्राचीनतम सभ्यता होने को सिद्ध किया। इस अवसर पर निजी सचिव के के कुमावत उपस्थित थे।