पूर्व भारतीय खिलाड़ी प्रकाश पादूकोण उदयपुर आए, बोले- सफलता के लिए अच्छे कोच और खेल सुविधाएं जरूरी

उदयपुर में चावत एकेडमी में शुरू किए पादूकोण स्पोर्ट्स स्कूल का किया निरीक्षण

उदयपुर। पूर्व भारतीय खिलाड़ी व कोच प्रकाश पादुकोण ने देशभर में बैडमिंटन को बढ़ावा देने का बीड़ा उठाया है। इसी के तहत उदयपुर की चावत स्पोर्ट्स एकेडमी में पादूकोण स्कूल की शुरुआत की है। इसी का निरीक्षण करने प्रकाश पादूकोण उदयपुर आए।
इस दौरान हुए कार्यक्रम में चावत एकेडमी में उपलब्ध सुविधाओं को देखा। इसके बाद हुए कार्यक्रम में खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों से बातचीत की और सभी के सवालों के जवाब दिये। प्रकाश पादूकोण ने सभी से कहा कि आज के समय में खिलाड़ी को मेहनत करन तो जरूरी है साथ ही सफलता के लिए अच्छा कोच और सुविधाएं भी जरूरी है। इसी के लिए देशभर में पादूकोण स्पोर्ट्स स्कूल की शुरुआत की है। इन स्कूलों में बैडमिंटन की आधुनिक कोचिंग के साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। जिला संघ के संयुक्त सचिव चांद चावत ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रकाश पादूकोण, कलेक्टर अरविंद पोसवाल, बैडमिंटन संघ के संरक्षक अरविंद सिंघल, राज लोढ़ा, अध्यक्ष कमल भंडारी, चावत स्पोर्ट्स सेंटर के बीएस चावत व माया चावत मौजूद थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!