लायन्स क्लब अरावली के 44 वें स्थापना दिवस पर हुआ पूर्व प्रान्तपालों व पूर्वाघ्यक्षों का सम्मान
उदयपुर। लायन्स क्लब अरावली का आज 44 वां स्थापना दिवस समारोह बेदला स्थित अपनाघर आश्रम में समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर लायन्स प्रान्त 3233 ई-2 के पूर्व प्रान्तपालों व क्लब के सभी पूर्वाध्यक्षों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि लायन्स प्रान्त 3233 ई-2 के वीडीजी-2 भीलवाड़ा के लायन निशान्त जैन थे।
क्लब अध्यक्ष लायन भूपेन्द्र नागौरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि क्लब का स्थापना दिवस हमें अपने अतीत पर विचार करनें ,वर्तमान उपलब्धियों का उत्सव मनानें और भविष्य के लिये नई प्रेरणा लेने का अवसर प्रदान करता है। यह मेरे लिये गौरव का विषय है कि मेरे कार्यकाल में इस वर्ष क्लब ने बहुप्रतिक्षित बेदला स्थित अपनी भूमि पर अपना घर आश्रम खोलनें में सफलता हासिल कर क्लब का सपना पूर्ण किया। यह भी प्रयास किया जा रहा है कि इसी वर्ष वहीं पर अरावली नेत्र चिकित्सालय की भी स्थापना की जायें ,जिसके लिये प्रयास जारी है।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लायन निशान्त जैन ने कहा कि किसी भी पीड़ित के चेहरे पर सेवा के दौरान मुस्कान आती है तो वह लायन्स क्लब की सच्ची सेवा होती है और लायन्स भी इसी में विश्वास करता है कि पीड़ित के चेहरे पर मुस्कान आयें।
ये प्रान्तपाल हुए सम्मानित-समारोह में पूर्व प्रान्तपाल लायन अरविन्द शर्मा, लायनअरविन्द चतुर, लायनसंजय भण्डारी सहित क्लब के पूर्वाध्यक्षों को सम्मानित किया गया। लायन डाॅ किरण जैन ने लायन निशान्त जैन का परिचय प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अध्यक्ष लायन भूपेन्द्र नागौरी, सचिव लायन पूर्णिमा नागौरी,संयोजक लायन साधना बाबेल, सह संयोजक लायन दीपक बोर्दिया, ट्रस्ट सचिव लायन श्याम सिरोया,लायन रूपलाल जैन,लायन भुपेन्द्र बाबेल,लायन बंशीलाल कुम्हार,लायन रमेश जैन,लायन राजेश मेहता,लायन अनिल सिंघटवाडिया,लायन गोपाल अबग्रवाल,लायन सुनील छाजेड़,लायन दिनेश कोठारी,लायन शैलेष जैन सहित अनक सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन लायन रेखा जैन ने किया। सचिव लायन पूर्णिमा नागौरी ने प्रतिवदेन प्रस्तुत किया। आभार लायन साधना बाबेल ने ज्ञापित किया।