राजपूत महासभा संस्थान के सामूहिक विवाह हेतु समितियों का गठन, हेल्पलाइन नम्बर जारी

प्रत्येक जोड़े को दो पौधे लगाने का दिलाएंगे संकल्प, नशे पर लगाया प्रतिबंध
उदयपुर, 22 दिसम्बर। राजपूत महासभा संस्थान उदयपुर संभाग के तत्वावधान में आगामी बसंत पंचमी पर होने वाले समाज के सामूहिक विवाह हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया। साथ ही एक हेल्पलाईन नम्बर जारी किया गया जिस पर सात दिवस 24 घंटे जानकारी उपलब्ध हो पाएगी। साथ ही विवाह में पर्यावरण को बढ़ावा देने हेतु प्रत्येक जोड़े को दो पौधे रोपने का संकल्प करवाया जाएगा वहीं समारोह में सभी प्रकार के नशे पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया।
यह जानकारी देते हुए सचिव हितेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि रविवार को रावजी का हाटा स्थित समाज भवन में सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता संत सिंह भाटी ने की। बैठक में अध्यक्ष संत सिंह भाटी ने बैठक में बताया कि सामूहिक विवाह को सुचारू कराने हेतु सर्वसम्मति से स्वागत समिति, भोजन समिति, क्रय, पारितोषिक, महिला व्यवसथा, आमंत्रण व्यवस्था, कार्यालय, विवाह प्रचार-प्रसार भेंट एवं सामान वितरण, आवास व्यवसथा, चिकित्सा व्यवस्था, विधि, पांडाल एवं मंडप, जल-विद्युत एवं प्रेस समिति सहित कुल 15 समितियों का गठन किया गया है। प्रत्येक समिति में संयोजक सहित सात सदस्यों की टीम बनाई है। सभी समितियों को कार्यभार प्रदान किया गया है जो प्रति सप्ताह प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। विवाह में किसी भी प्रकार के नशे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। महासचिव प्रदीप सिंह भाटी ने बताया कि सामूहिक विवाह को लेकर संभाग स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, व्यापक जन सम्पर्क के तहत अभी तक सात जोड़े प्रस्तावित हुए है, प्रस्तावित जोड़ों में से तीन जोड़ों रजिस्ट्रेशन हो चुका है। संस्थान का प्रयास है कि अधिक से अधिक जोडे़ सामूहिक विवाह में भाग लें इस हेतु व्यापक जन-सम्पर्क कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा रेखा चूंडावत ने कहा कि महिला प्रकोष्ठ द्वारा गठित टीम में महिलाओं की भागीदार बराबर रहेगी। व्यापक स्तर पर महिला समिति द्वारा सम्पर्क कर सहभागिता दर्ज की जा रही है। सचिव हितेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस आयोजन हेतु एक हेल्पलाइन नम्बर 9352416986 जारी किया गया है जो चौबीस घंटे और सप्ताह के सभी दिवस पर उपलब्ध रहेगा, किसी भी प्रकार की जानकारी इस नम्बर पर किसी भी समय प्राप्त की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि संस्थान द्वारा वधू पक्ष से केवल मात्र 1 रूपये का शुल्क लिया जा रहा है और वर पक्ष से 21 हजार रूपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। सामूहिक विवाह में कार्यकारिणी एवं पदाधिकारी के सभी सदस्य निर्धारित वेशभूषा सफेद वस्त्र एवं साफा में शिरकत करेंगे वहीं महिला प्रकोष्ठ की सदस्याएं पीलिया या फागणिया की पोशाक में भाग लेंगी। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय सिंह पंवार, कोषाध्यक्ष यशपाल सिंह सिसोदिया, रतन सिंह राणावत, चंद्र सिंह भाटी, प्रदीप सिंह तंवर, सुरेन्द्र सिंह खींची, मनोहर सिंह झाला, नारायण सिंह देवड़़ा, संतोष सिंह चौहान, करण सिंह राठौड़, परमेन्द्र सिंह भाटी, जगन्नाथ सिंह पंवार, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रेखा चूंडावत, टीना राठौड़़, रूकमणी राठौड़ सहित पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!