प्रकृति प्रेमियों को रिझा रहा वन विभाग का वन भ्रमण कार्यक्रम

अब तक गोरमघाट, भीलबेरी, फुलवारी, रणकपुर और जवाई का किया भ्रमण
– 15 सितम्बर को सीतामाता अभ्यारण्य जाएगा दल
उदयपुर, 13 सितम्बर। इको ट्रिज्म को बढ़ावा देने तथा आमजन का प्रकृति के प्रति जुड़ाव बढ़ाने की मंशा से वन विभाग की ओर से शुरू किया गया वन भ्रमण कार्यक्रम पर्यावरण प्रेमियों और आमजन को खासा रिझा रहा है। विभाग की ओर से जुलाई माह में प्रति रविवार को कराया जाने वाले इस भ्रमण के लिए लोगों में अपार उत्साह है।
उप वन संरक्षक (वन्यजीव) देवेंद्रकुमार तिवारी ने बताया कि वन भ्रमण में गोरमघाट, भीलबेरी, फुलवारी, रणकपुर और जवाई जैसी ईको डेस्टिनेशन साइट पर अब तक 250 से अधिक लोग लाभ उठा चुके है। वर्षा ऋतु के इस आखरी दौर में इस माह सीतामाता वन्यजीव अभ्यारण्य की सैर के साथ रणकपुर-जवाई, रोली टॉडगढ़ अभ्यारण्य जैसी इको साइट पर ले जाया जाएगा। श्री तिवारी ने बताया कि भ्रमण के इच्छुक लोग विभाग द्वारा मनोनीत नंबर 7568348678 पर संपर्क कर आगामी वन भ्रमण के लिए बुकिंग करवा सकते हैं।

रविवार को सीतामाता अभ्यारण्य का भ्रमण
डीएफओ श्री तिवारी ने बताया कि रविवार 15 सितम्बर को दल सीतामाता वन्यजीव अभ्यारण्य के दौरे में जाएगा। वहां पर्यटकों को आरामपुरा चौकी के पास स्थित 3 किलोमीटर की टेªकिंग कराई जाएगी। पर्यावरणविद् दल को जैव विविधता से रूबरू कराएंगे। उल्लेखनीय है कि सीतामाता वन्यजीव अभ्यारण्य की पहचान वहां दिखने वाली दुर्लभ उड़न गिलहरी से है। इसके आलावा अभ्यारण्य दुर्लभ आर्किड, तेंदुआ, जंगली बिल्ली, चार सिंगों वाला चौसिंघा जैसे कई अन्य वन्यजीवों और दुर्लभ वनस्पति का घर हैं। भ्रमण के दूसरे चरण में दल को जाखम बांध का विहंगम रूप दिखाया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!