शुद्ध आहार- मिलावट पर वार अभियान के तहत हुई कार्रवाई
सलूंबर, 30 अक्टूबर : खाद्य सुरक्षा दल ने शहर के कृषि मंडी क्षेत्र में नकली घी बनाने वालों पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मामले की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. शंकर एच बामणिया ने बताया कि बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता की टीम ने शुद्ध आहार, मिलावट पर वार अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए कृषि मंडी में 108 नम्बर की दुकान पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने यहां से नकली घी की एक बड़ी खेप पकड़ी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक गुप्ता ने बताया कि कृषि मंडी में ख्यालीलाल पन्नालाल साहू के नाम रजिस्टर्ड 108 नम्बर की दुकान पर नकली घी बना कर ब्रांडेड कम्पनियों के नाम से बेचा जा रहा था। कार्रवाई के दौरान पता चला कि एक लीटर का नकली घी मिल्कफूड की पेकिंग में और 15 लीटर नकली घी नोवा कम्पनी के डिब्बों में पैक किया जा रहा था। डीएससी टीम ने दोनों कम्पनियों के प्रतिनिधियों को बुलाकर जांच में सहयोग लिया तो पता चला कि घी नकली है और उनकी कम्पनी का नहीं है। डीएससी टीम ने रिफाइंड पाम आइल भी जब्त किया और नकली घी के नमूने भी लिए।