15 से चिकित्सालयों में लगेंगे फॉलोअप व रैफरल शिविर

उदयपुरl चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से प्रदेशभर में आगामी 15 दिसम्बर से मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर प्रस्तावित है। ये शिविर 15 दिसम्बर से 31 जनवरी तक समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर तथा पंचायत समिति मुख्यालय पर स्थित चिकित्सालय में फॉलोअप शिविर व जिला मुख्यालय पर रैफरल शिविर आयोजित किए जाएंगे। सप्ताह में प्रत्येक सोमवार व गुरुवार का एमसीएचएन दिवस होने से शिविर आयोजित नहीं किए जा सकेंगें तथा शनिवार व रविवार का अवकाश रहेगा। सप्ताह में तीन दिन शिविर आयोजित किए जा सकेंगे।

परिपत्र 5 को जारी कर 4 दिसम्बर तक मांगा प्लान : प्रस्तावित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाए निदेशालय की ओर से प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग गायत्री राठौड़ के हस्ताक्षरयुक्त आवश्यक दिशा निर्देश 5 दिसम्बर को जारी किया गया। आदेशानुसार प्रत्येक दिन प्रत्येक ब्लॉक में कम से कम एक शिविर आयोजित किया जाना अनिवार्य होगा तथा किसी ब्लॉक में पर्याप्त संसाधन होने पर एक से अधिक शिविर भी आयोजित किए जा सकते हैं। निदेशालय ने तदानुसार प्रदेशभर से संबंधित चिकित्साधिकारियों से शिविर प्लान तैयार कर 4 दिसम्बर (जो तारीख एक दिन पहले निकल चुकी है) तक निदेशालय तक भिजवाना सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!