बांसवाड़ा : विंध्यवासिनी मन्दिर में पांच दिवसीय शिव-शक्ति महानुष्ठान जारी

श्रीयंत्र प्राण प्रतिष्ठा
बांसवाड़ा में पहली बार शताधिक श्रीयंत्रों की प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ एवं हवनात्मक प्रयोग
महा आरती और संकीर्तन में बही भक्ति सरिता
यज्ञ पूर्णाहुति गुरुवार को

बांसवाड़ा, 24 जनवरी/कागदी शिखर पर अवस्थित विंध्यवासिनी मन्दिर प्रांगण में श्री यंत्र प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ, हवनात्मक शतचण्डी, रूद्राभिषेक एवं लघु रूद्र महानुष्ठान के पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन के अन्तर्गत चौथे दिन बुधवार को यज्ञाचार्य ब्रह्मर्षि पं. दिव्यभारत पण्ड्या के आचार्यत्व एवं 31 विप्रवरों के सान्निध्य में विभिन्न महत्त्वपूर्ण अनुष्ठान हुए।

इस दौरान् श्रीयंत्रार्चन महापूजा एवं श्रीविद्या के कई पुरातन एवं दुर्लभ अनुष्ठान हुए। इनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। श्रीविद्या प्रयोग के साथ श्रीयंत्रार्चन एवं प्राण प्रतिष्ठा का इस प्रकार का बांसवाड़ा में होने वाला पहला महानुष्ठान है।

बुधवार को गणेश, भैरव, हनुमान जप, विनायक तर्पण, ललिता सहस्रार्चन, ललिता स्तोत्र, ललिता त्रिशती, हनुमासन सहस्रनाम, ललिता खड्गमाला, कनकधारा स्तोत्र, कल्याण वृष्टि स्तोत्र, सौभाग्य अष्टोत्तशतनाम स्तोत्र आदि से पूजन-अर्चन के साथ हीरूद्राभिषेक, शतचण्डी, लघुरूद्र, श्रीसूक्त, पुरुष सूक्त आदि के हवनात्मक अनुष्ठान हुए।

बुधवार के विभिन्न अनुष्ठानों में जनार्दन नारायण त्रिवेदी, सारिका, गौरव त्रिवेदी, सुरभि, डॉ. आशीष त्रिवेदी, निशांत, हिमाक्ष, सिद्धान्त एवं भास्कर आदि साधक-साधिकाओं ने हिस्सा लिया और भक्तिभाव के साथ महायज्ञ, तर्पण, अर्चन, आरती आदि अनुष्ठान किए। आरती एवं संकीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

महायज्ञ पूर्णाहुति गुरुवार को : पांच दिवसीय महायज्ञ की पूर्णाहुति 25 जनवरी, गुरुवार को मध्याह्न 12.15 बजे होगी। इसके उपरान्त दोपहर एक से शाम पांच बजे तक महाप्रसादी का कार्यक्रम होगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!