उदयपुर। पांच दिवसीय इन्द्रसिंह बारहठ स्मृति राजस्थान स्टेट जूनियर एवं अंतर ज़िला व ओपन टेनिस प्रतियोगिता आज से राजस्थान कृषि महाविद्यालय एवं सुखाड़िया विश्वविद्यालय टेनिस कोर्ट पर प्रारंभ हुई।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ दीपांकर चक्रवर्ती ने बताया कि आज खेले गये मुकाबलों में बालक 10 वर्ष आयु वर्ग में अयान बागला (उदयपुर) ने ऑनिस शर्मा को 6-2 से, शार्दूल सिंह ने नीमन जैन को 6-2 से, देवित अग्रवाल ने शरण सिंह सच्चर को 6-3 से हराया ।
बालक 12 वर्ष आयु वर्ग में शार्दूल सिंह ने जयदीप सिंह को 7-1 से , अयान बागला ने पुर्विक पानेरी को 7-0 से, अनिश शर्मा ने कृष्णा साहनी को 7-4 से, कश्यप शर्मा ने दिग्विजय सिंह राणावत को 7-0 से, दिग्विजय सिंह चौहान ने आरव खंडेलवाल को 7-1 से हराया, बालक 14 -वर्ष आयु वर्ग में सार्थ भटनागर ने रुद्रा महल को 7-2 से, दिग्विजय सिंह राणावत ने कनिष्क रनवा को 7-3 से, पार्थ सक्सेना ने रक्षित चौहान को 7-1 से, विषमय धर्मावत ने भवायंश चौधरी को 7-1 हराया ।
प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ कल प्रातः 11 बजे राजस्थान कृषि महाविद्यालय के खेल प्रांगण में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक, वाईस चांसलर, कृषि विश्वविद्यालय , विशिष्ट अतिथि सीएफओ डॉ विपिन चंद शर्मा होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योगपति नरेंद्र सिंह बारहठ करेंगे।
पांच दिवसीय इन्द्रसिंह बारहठ स्मृति राजस्थान स्टेट जूनियर एवं अंतर ज़िला व ओपन टेनिस प्रतियोगिता प्रारम्भ
