उदयपुर। जिले केि मावली थानान्तर्गत गत दिनांक 06.03.2023 को होली दहन के दिन दोपहर को मावली, वाडा भील बस्ती में फायरिंग में गांव बडियार निवासी जमना लाल पुत्र भैरू लाल गुर्जर के गोली लगने से घायल होने की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा के निर्देशानुसार मुकेश सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीणवश्रीमती कैलाश कुंवर पुलिस उप अधीक्षक वृत मावली के सुपरविजन मेंराव अजय सिंह थानाधिकारी, मावली मय टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये घटना के पांचो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरणः-दिनांक 06.03.2023 को तरूण पुत्र शकंर लाल गुर्जर निवासी बडियार थाना मावली ने रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि आज दिनांक को समय 1.30 बजे के लगभग मै तथा मेरा बडा भाई कन्हैया लाल व जमना लाल पुत्र भेरूलाल गुर्जर निवासी बडीयार हम तीनो जमना लाल की मोटरसाईकिल पर घर से रवाना होकर मावली से राठासेन माताजी के दर्शन करने व कपडे खरीदने के लिये वल्लभनगर जा रहे थे कि मावली कोर्ट चैराये से एक ऐसेन्ट कार सफेद रंग की बिना नम्बरी ने हमारा पिछा किया। इस पर शंका होने पर हमने मोटरसाईकिल वल्लभनगर रोड से खेमपुर रोड की तरफ घुमाई तो उन्होने भी कार हमारे पीछे कर ली। इस पर हम खेमपुर से कच्चा रास्ते मंे वाडा भील बस्ती की तरफ निकले तो वह भी हमारा पीछा करते हुये आ गये।उक्त कार को मीणा का खेडा निवासी मांगी लाल पुत्र भंवर लाल चला रहा था।कच्चे रास्ते से आगे सीसी रोड का निर्माण होकर आगे जेसीबी खडी होने से मोटर साईकिल रोकने लगे कि मांगी लाल ने ओवर टेक कर हम तीनो पर जान लेवा हमला करते हुये पिस्टल से फायर किये। जिससे जमना लाल के सीने मंे दाहिनी तरफ गोली लग कर पीछे निकल गयी।इसके बावजूद भी संभलते हुये हम भागे तब भी सभी ने हमारा पिछा किया मगर हम वहां से जान बचाकर खेतो की तरफ भाग गये। जमना लाल घायल होने से उदयपुर हाॅस्पीटल में ईलाज चल रहा है।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा द्वारा राव अजय सिंह थानाधिकारी, मावली के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपियांे की शिघ्र गिरफ्तारी करने के निेर्देश प्रदान किये। जिस पर टीम द्वारा घटना के बाद से ही वांछित अभियुक्तो की तलाश थाना सर्कल व आस पास के थाना क्षेत्रो में अभियुक्तो के संभावित ठिकानो पर दबिश दी एंव लगातार तलाश के दौरान अभियुक्त 01. मांगी लाल उर्फ योगेश पुत्र भंवर लाल निवासी मीणा का खेडा (स्वरूपपुरा) 02. देवी लाल पुत्र हमेरा निवासी हालेला, रठाणा 03. तारा शंकर उर्फ राजू पुत्र मोहन लाल निवासी मीणा का खेडा (स्वरूपपुरा) 04. अनिल कुमार उर्फ बाबू लाल पुत्र भगवान लाल निवासी मीणा का खेडा (स्वरूपपुरा) 05. सुरेन्द्र सिंह उर्फ गुडडु पुत्र भंवर सिंह निवासी मरतडी थाना मावली जिला उदयपुर को कल दिनांक 08.03.2023 को साकरोदा के जंगलो से मात्र 48 घण्टे में डिटेन कर बाद तफ्तीश गिरफ्तार कर न्यायालय मे ंपेश कर पी/सी रिमाण्ड प्राप्त किया। जिनसे अनुसंधान जारी है।
घटना का कारणः-गत वर्ष चामुण्डा माता मेला मावली मेे मांगी लाल जाट, देवी लाल गायरी एंव प्रार्थी तरूण, कन्हैया लाल व मोटी खेडी थाना घासा निवासी रतन पुत्र लालुराम गुर्जर के बीच आपस मेें पार्किग की बात को लेकर झगडा हुआ था। जिसमे रतन सिंह की रिपोर्ट पर मांगी लाल व देवी लाल के खिलाफ चालान हुआ था। इसी बात की रंजिश के चलते मांगी लाल व उसके साथीयों ने मिलकर प्रार्थी व उसके साथीयों पर पिस्टल से जान लेवा हमला कर फायर किया। जिससे गोली साथी जमना लाल के सीने में लगने से घायल हुआ है।
टीम सदस्यः राव अजय सिंह थानाधिकारी, मावली, छगन लाल सहायक उप निरीक्षक, हिरा लाल हैड कानि., हरि ओम कानि., राकेश कानि., सुरेश कानि., उदय सिंह कानि., अल्पेश कानि., नरेन्द्र सिंह कानि. चालक।