राजसमंद : पॉलिटेकनिक कॉलेज में हुआ मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सक्सेना भी पहुंचे, दिए दिशा-निर्देश
राजसमंद 10 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना मंगलवार को राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज पहुंचे। उन्होंने यहाँ मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण में भाग लिया और व्यवस्थाओं को देखा। जिला परिषद सीईओ राहुल जैन ने यहाँ मौजूद रह कर उन्हें हर गतिविधि से अवगत कराया। सक्सेना ने मतदान दलों को निर्वाचन प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से एवं पूरी कर्मठता के साथ सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण एवं सफल निर्वाचन हम सभी का सामूहिक दायित्व है। प्रशिक्षण के दौरान जिला परिषद एसीईओ प्रमोद दवे सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

प्रशिक्षणों का सिलसिला जारी- जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना द्वारा विधानसभा चुनाव-2023 के तहत नियुक्त अधिकारियों एवं कार्मिकों का जिला स्तर पर प्रशिक्षण हेतु जारी कार्यक्रम अनुसार विभिन्न प्रकोष्ठों के अधिकारियों एवं कार्मिकों को अलग-अलग दिनों में छोटे-छोटे समूहों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स एवं प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण के द्वारा प्रदान किया जा रहा है। इस पूरे प्रशिक्षण का पर्यवेक्षण प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण के द्वारा किया जाएगा। प्रशिक्षण हेतु सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों की नियुक्ति कार्मिक प्रकोष्ठ के माध्यम से की जा रही है।
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कार्मिकों की उपस्थिति दर्ज करने, सामग्री का वितरण का संपूर्ण कार्य प्रभारी अधिकारी कार्मिक प्रकोष्ठ के द्वारा संपन्न किया जा रहा है। कार्मिकों के उपस्थिति की एक प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एक प्रति प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण प्रकोष्ठ को भेजी जा रही है।

यह है आगे का कार्यक्रम- प्राप्त कार्यक्रम अनुसार मतदान दल प्रशिक्षण पीओ वन प्रथम प्रशिक्षण 11 अक्टूबर को राजकीय पॉलिटेकनिक महाविद्यालय, मतदान दल प्रशिक्षण पीओ द्वितीय प्रथम प्रशिक्षण 12 अक्टूबर को राजकीय पॉलिटेकनिक महाविद्यालय, मतदान दल प्रशिक्षण पीओ तृतीय प्रथम प्रशिक्षण 13 अक्टूबर को राजकीय पॉलिटेकनिक महाविद्यालय, महिला मतदान दल एवं दिव्यांग मतदान दल प्रशिक्षण 16 अक्टूबर को राजकीय पॉलिटेकनिक महाविद्यालय तथा वेबकास्टिंग प्रशिक्षण 17 अक्टूबर को जिला परिषद में आयोजित होगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!