उदयपुर 12 जनवरी। जि़ले में आयुष्मान भारत योजनांतर्गत स्कूल हैलट एंड वेलनेस कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय हेल्थ एम्बेसडर रिफ्रेशर ट्रेनिंग का प्रथम चरण गुरुवार को सम्पन्न हुआ।
डाइट प्राचार्य व सीडीईओ पुष्पेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आरएससीईआरटी उदयपुर के निर्देशन में डाइट उदयपुर द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में प्रथम चरण में जि़ले के झाड़ोल, ऋषभदेव व वल्लभनगर ब्लॉक में प्रशिक्षण आयोजित हुए, जहां क्रमशः 131, 142 व 138 शिक्षकों ने हेल्थ एम्बेसेडर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान ब्लॉक में संचालित राजकीय उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों से भाग ले रहे शिक्षकों को पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता, स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना, मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम और प्रबंधन, इंटरनेट और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देना, भावनात्मक भलाई और मानसिक स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, पारस्परिक संबंध ,प्रजनन स्वास्थ्य और एचआईवी रोकथाम, मूल्य और जिम्मेदार नागरिकता, स्वस्थ हो जाओ, हिंसा और चोट से सुरक्षा आदि विषयों से अवगत कराया गया।
शर्मा के अनुसार प्रत्येक ब्लॉक में प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग एवं संबलन हेतु डाइट से प्रभारी नियुक्त किये गए है, साथ ही 6-6 ट्रेनर का रिसोर्स ग्रुप बनाया गया जिसमें दीपिका शर्मा, दुर्गाशंकर श्रोत्रिय, तोषी सुखवाल, सोमना गोयल, सपना तलरेजा, खुशवेन्द्र सिंह अधिकारी, मनोज पाठक, रीना अग्रवाल, डॉ.कुसुम टांक, विजय लक्ष्मी पोरवाल, नीलिमा रावल, निरंजन कुमार पटवारी, जगदीश चन्द्र पालीवाल, डॉ. इन्द्रजीत सिंह राणा, अकिल अली बोहरा ,डॉ. निष्ठा जैन, डॉ.भारती शर्मा शामिल हैं।
डाइट प्रभागाध्यक्ष डॉ मृदुला तिवारी ने बताया कि जि़ले के समस्त 20 ब्लॉक्स में सात चरणों मे आयोजित होने वाले प्रशिक्षणों का अगला चरण आगामी 16 जनवरी को शुरू होगा जिसमें जयसमंद, सलूबर, झल्लारा व सराड़ा ब्लॉक में ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी कार्यक्रम का अंतिम चरण 6 फरवरी को आयोजित होगा। जिसमें जि़ले के 1518 विद्यालयों से तीन हज़ार से अधिक शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
ब्लॉक स्तरीय हेल्थ एम्बेसडर रिफ्रेशर ट्रेनिंग का प्रथम चरण संपन्न
