प्रतापगढ़: श्री महाकालेश्वर मन्दिर राजपूत धर्मशाला चारभुजा कॉलोनी, निमच रोड़ पर 3 मई 2024को प्रथम पाटोत्सव बड़े धूम धाम एवं उत्साह पूर्वक मनाया। सर्व प्रथम महाकाल का अभिषेक एवं हवन अजीत सिंह चौहान एवं प्रताप सिंह सोलंकी बक्षीगली के परिवार जन द्वारा करा महाकाल एवं हनुमान जी को ध्वजा चढ़ायी गयी। अभिषेक एवं हवन प. कैलाश जी शर्मा द्वारा विधि विधान के साथ संपन्न हुआ।
सांय काल पाटोत्सवत्सव की प्रसादी एवं गौठ के आयोजन के पूर्व पूरे समाज जनो की उपस्थित मे मीटिंग आयोजित की गई जिसके विशिष्ट अतिथि श्री मति रामकन्या गुर्जर-चेयरमैन नगर परिषद ,गजेंद्र कुमार चंडालिया -भाजपा जिला महामंत्री, श्री मति सुनयना हापावत- जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष, श्री मति स्नेहलता शर्मा -नगर मंत्री, श्रद्धा पार्श्व नवीन -नगर महिला मण्डल अध्यक्ष, श्री मति वर्षा कुँवर चौहान -पार्षद, श्री मति कोशल्या देवी- पूर्व चेयरमैन, श्री मति ज्योति खोईवाल- सदस्य,भंवर सिंह सिसोसदिया -अध्यक्ष राजपूत समाज अरनोद एवं श्री राजेंद्र सिंह देवडा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे सर्वप्रथम अतिथियों को उपरना ओढा कर स्वागत रस्म के पश्चात राजपूत समाज की शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभावो को अतिथियों द्वारा शिल्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर बालक- बलिकाओ का उत्साह वर्धन किया गया।
तत्पश्चात राजपूत समाज के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह द्वारा अपने उद्दबोधन में अतिथियों, बाहर से पधारे मेहमानों तथा समाज जन का समाज की और से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया एवं समाज की प्रगति के बारे में बताया, संघटित समाज, शिक्षा स्तर सुधार एवं कुरुतियो पर अंकुश, समाज की जाजम पर राजनिति ना हो आदि बिंदु पर वार्ता की।
श्री मति रामकन्या गुर्जर चेयरमैन नगर परिषद ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा समाज को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। गजेंद्र कुमार चंडालिया भाजपा जिला महामन्त्री ने भी अपने उद्दबोधन में बालक- बलिकाओ के शिक्षक स्तर सुधारने हेतु सहयोगार्थ 51,000 की सहायता की घोषणा की तथा समाज सुधार एवं समाज विकास हेतु चर्चा की साथ ही श्री शिव पुराण कथा के आयोजन की भी सरहाना की ।
सुहनयना हापावत जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष द्वारा भी इतिहास में राजपूत समाज के बलिदान , संघर्ष की चर्चा के साथ ही बालक- बलिकाओ के शिक्षा स्तर सुधारने हेतु लाइब्रेरी खोलने की सलाह दी एवं पुरुषकृत एवं अन्य सभी बालक- बलिकाओ को अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने को प्रेरित किया।
जिन बालक- बलिकाओ को शिल्ड एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किये वह श्री मति रंग शोभा चौहान की स्मृति मे चौहान परिवार द्वारा वितरण करवाया गया एवं जिन सदसयो ने श्री महाकालेश्वर मंदीर के प्रथम पटोत्सव कार्यक्रम सहयोग राशि प्रदान की उन्हे भी कार्य कारिणी की ओर से धन्यवाद अर्पित किया गया।
प्रथम पाटोत्सव मे राजपूत समाज कार्य कारिणी एवं राजपूत नव युवक मण्डल एवं पूरे समाज के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम सफल रहा। कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र सिंह सोनगरा एवं कहनैया सिंह चौहान पेंटर द्वारा किया गया। अंत मे सभी अतिथियों एवं बाहर से पधारे मेहमनो तथा समाज जन का आभार प्रकट मांगू सिंह चौहान (वकील) द्वारा किया गया।