उदयपुर। रोटरी प्रांत 3056 की डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टरी की प्रथम प्रति माननीय राज्यपाल कलराज मिश्र को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ निर्मल कुणावत ने भेंट की।
प्रान्तपाल डॉ.निर्मल कुणावत ने बताया कि इस अवसर पर पीडीजी रमेश चौधरी,प्रथम महिला आशा कण्ुाावत, यश कुणावत मौजूद थे।रोटरी प्रांत 3056 में पाली, उदयपुर, जयपुर, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर , दूदू , डूंगरपुर , बाँसवाड़ा, कुशलगढ़, सलूंबर क्लब शामिल है।
राज्यपाल को नवोदय की प्रथम प्रति भेंट
