चौबीसा समाज जनों का प्रथम सामूहिक करवाचौथ व्रत उद्यापन रविवार को

उदयपुर 19 अक्टूबर। ब्राह्मण हितकारी समिति उदयपुर द्वारा चौबीसा समाज जनों का प्रथम सामूहिक करवाचौथ व्रत उद्यापन कार्यक्रम चौबीसा  सेक्टर 14 स्थित हितकारी समिति के सभागार में कल रविवार को आयोजित किया जा रहा है।

समिति महासचिव एवं कार्यक्रम संयोजक हरीश चौबीसा ने बताया कि प्रथम बार समिति द्वारा सामाजिक स्तर पर  हो रहे करवा चौथ व्रत उद्यापन हेतु 10 जोड़े जिसमे चंदा-हरीश, सुमन-गजेंद्र,निर्मला-मुरलीधर,मीनाक्षी- अशोक,  पुष्पा-भूपेंद्र,प्रभा-अशोक,पंकज- जितेंद्र, हर्षा-भूपेश, हेमशिखा-कुलदीप, दीपिका-विमल द्वारा उद्यापन किया जाएगा।

इन जोड़ो के साथ इसी परिसर में करीबन 150  महिलाएं पूजन एवं चंद्र को अर्द्ध देगी। उद्यापन वाले जोड़ो के लिए ड्रेस कोड रखा गया है जिसके अंतर्गत महिलाएं सोलह श्रृंगार के साथ सुहाग का प्रतीक लाल जोड़ा पहनेगी वहीं पुरुष सफेद ड्रेस एवं केसरिया साफा पहनेंगे।

समिति के अध्यक्ष प्रेमशंकर उपाध्याय ने बताया कि इस आयोजन की सभी तैयारियां कर ली गईं है,इस निमित समिति के भवन को आकर्षक रूप से सजाया गया है साथ ही इस आयोजन में लगभग 600 लोगों को आमंत्रित कर स्नेह भोज की व्यवस्था भी की गई है।
समिति द्वारा हो रहे प्रथम बार इस आयोजन को लेकर समाज जनों में अति उत्साह है।
इस आयोजन के लिए समिति के महासचिव हरीश चौबीसा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ .महामाया प्रसाद चौबीसा, मधु श्याम चौबीसा, उपाध्यक्ष शांति लाल चौबीसा, शांति लाल  व्यास, अनिमेष पुरोहित, कोषाध्यक्ष मनोहरलाल चौबीसा, सह कोषाध्यक्ष अरुण चौबीसा,सह सचिव भूपेश चौबीसा, कार्यकारिणी सदस्य प्रफुल चौबीसा, गजेंद्र चौबीसा, मुरलीधर चौबीसा, ललित व्यास, विवेकानंद चौबीसा,अमृत लाल चौबीसा,अशोक मंडावत,बसंत चौबीसा,बिहारीलाल चौबीसा इत्यादि पूरे जोर से तैयारियां कर रहे हैं।

समिति के संरक्षक डॉ शरद चंद्र पुरोहित, डॉ नलिनीकांत पुरोहित, डॉ कनक प्रसाद व्यास,खुशवंत लाल पुरोहित, एवं नारायण लाल चौबीसा ने इस  आयोजन के लिए प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि अब इस तरह के आयोजन प्रतिवर्ष होंगे जिससे समाज में एकता,समरूपता एवं समदर्शिता का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने इस आयोजन हेतु समिति के अध्यक्ष ,महासचिव एवं कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को अग्रिम शुभकामनाएं दीं हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!