उदयपुर, 8 अक्टूबर : जिले के सायरा थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने मिलकर एक युवक से मारपीट कर दी। पुलिस को दी रिपोर्ट में हिम्मतलाल पुत्र वागाराम गरासिया निवासी सायरा ने बताया कि बीते माह 9 सितम्बर की रात को वह अपना काम खत्म कर घर जा रहा था। रास्ते में उसकी के गांव के रहने वाले माना पुत्र सीना गरासिया, तेरसा पुत्र माना गरासिया, लखा पुत्र माना गरासिया, जाला पुत्र माना गरासिया, पप्पू पुत्र माना गरासिया, विना पुत्र तेरसाराम गरासिया, गोगा पुत्र लाला गरासिया, सुरेश पुत्र लाला गरासिया, सुरेश पुत्र राणा गरासिया और अर्जुन पुत्र माना गरासिया ने उसे रोककर पहले पीटा और फिर उसका मोबाइल, मोटरसाइकिल और जेब में रखे 5 हजार रुपए छीन कर फरार हो गए। पीड़िति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत, मामला दर्ज
जिले के मावली थाना क्षेत्र के अतंर्गत एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार 7 अक्टूबर को डिंपल (30) पुत्री शंकरलाल ढोली निवासी रूद अपने घर में मृत पाई गई। विवाहिता के परिजनों ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के पिता के अनुसार उसकी बेटी का मावली निवासी कैलाश पुत्र सुरेश ढोली के साथ नाता विवाह हुआ था। शादी के बाद उसकी बेटी ने दो बेटियों को जन्म दिया, जिसे लेकर उसका पति अक्सर उसे ताने दिया करता था और मारपीट भी करता था। मंगलवार को वह घर में मृत पाई गई। मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।