लोगों की लापरवाही से विद्युत ट्रांसफार्मर में लग रही आग

राजेश वर्मा

उदयपुर, 18 अप्रैल: लोगों की छोटी सी लापरवाही के चलते इन दिनों भीषण गर्मी के बीच विद्युत ट्रांसफार्मर में आग लग रही है और उससे घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। इससे फिर जनता खुद ही परेशान हो रही है।

भीषण गर्मी के बीच इन दिनों कई स्थानों पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में आग लगने की शिकायतें आ रही है। बीती रात को विश्वविद्यालय मार्ग पर ए-वन स्कूल के पास लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में नीचे पड़े कचरे में आग से क्षति हुई। इसी तरह शुक्रवार को शक्तिनगर क्षेत्र में चिंगारी गिरने से कचरे में आग से ट्रांसफार्मर को नुकसान हुआ। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि के अधिकारियो ने बताया कि आम उपभोक्ताओ को विद्युत आपूर्ति करने के लिए एवीवीएनएल द्वारा विद्युत ट्रांसफार्मर लगाए जाते हैं जो कि सड़क किनारे जहां भी जगह मिलती है वहां स्थापित किए जाते हैं। आम जनता लापरवाही बरतते हुए अपने घरों और प्रतिष्ठानों का कचरा सड़क किनारे स्थापित विद्युत ट्रांसफार्मर के पास ही डाल जाते हैं। इन दिनों तेज भीषण गर्मी पड़ रही है और इस दौरान बिजली खपत में अत्यधिक दबाव के चलते विद्युत ट्रांसफार्मर में से स्पार्किंग के चलते चिंगारियां निकलते हुए नीचे गिरती है। इससे वहां पड़े कचरे में आग लग जाती है और उससे ट्रांसफार्मर को भारी क्षति पहुंचने के साथ ही संबंधित क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है। ट्रांसफार्मर से लगी केबल पर लिपटा इंसूलिन पूरी तरह से जल जाता है। इसे दुरुस्त करने में काफी समय लगता है। आमजन की छोटी सी लापरवाही के चलते जहां सरकारी सम्पत्ति को क्षति पहुंच रही है वहीं विद्युत आपूर्ति बाधित होने से क्षेत्र की खुद आम जनता परेशान होती है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!