रेस्टोरेंट खोलने के नाम ठगे 36 लाख, कोर्ट के आदेश पर आरोपियों पर हुई एफआईआर

उदयपुर, 16 जनवरी : शहर के एक प्रतिष्ठित मॉल में रेस्टोरेंट खोलने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। दिल्ली निवासी सुशील और शैलेष आर्य नामक दो दलालों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए एक व्यवसायी से यह धोखाधड़ी की।

पुलिस के अनुसार रिको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित भूमिका एंटरप्राइजेज कंपनी के उपाध्यक्ष मोहन सिंह चूंडावत ने अदालत के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायत में बताया गया कि सितंबर 2022 में आरोपियों ने चूंडावत से संपर्क कर कहा कि वे पिंड बल्लूची ब्रांड का रेस्टोरेंट मॉल में खोलना चाहते हैं। उन्होंने 1312 वर्गफुट इंडोर, 1076 आउटडोर और 2186 इंडोर सुपर बिल्ट-अप एरिया का झांसा दिया और रेस्टोरेंट के निर्माण व इंटीरियर के नाम पर व्यवसायी से 25 लाख रुपए लिए।

जब व्यवसायी ने काम शुरू करने की मांग की तो आरोपियों ने फिर से 11.80 लाख रुपए मांगे। लेकिन 7 महीने बीतने के बाद भी रेस्टोरेंट नहीं खुला और जब व्यवसायी ने आरोपियों द्वारा दिए गए चेक को बैंक में जमा कराया तो वह बाउंस हो गया। कोर्ट के आदेश के बाद सुखेर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं इस घटना पर मॉल प्रबंधन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह उनकी प्रतिष्ठा को बदनाम करने की कोशिश है और इस घटना का मॉल से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी है और आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!