प्रतापगढ़ 21 अगस्त। जिले के पीपलखुट तहसील के नालपाड़ा निवासी शंकर पिता वागा भील की नदी के बहाव में बहने से हुई दुर्घटना में मृत्यु की दशा में माननीय मुख्यमंत्री जी ने अपनी ओर से संवेदना प्रेषित की है तथा मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतक की पुत्री श्याम कुमारी को एक लाख रुपए की तात्कालिक/आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
यह आदेश जिला कलक्टर डॉ अंजलि राजोरिया ने जारी किया है।
प्रतापगढ़ : मृतक की पुत्री को एक लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
