ग्रुमिंग सेशन आज,रिमी सेन लेगी भाग
उदयपुर। शाइनिंग ब्यूटी आईकॉन की ओर से डाकन कोटडा रोड स्थित रामया रिसोर्ट में किड्स,मिस्टर मिस एवं मिसेज आइकॉन इंडिया-2024 का इंटरनेशनल कार्यक्रम के फिनाले का आयोजन 29 मार्च को होगा। जिसमें बॉलीवुड कलाकार एवं सेलिब्रिटी भी भाग लेंगे। 28 मार्च को ग्रुमिंग सेशन होगा जिसमें बॉलीवुड कलाकार रिमी सेन भाग लेगी।
क्वीन ऑफ़ इंडिया की ट्रॉफी जीत चुकी एवं शाइनिंग ब्यूटी आईकॉन कंपनी की निदेशक डॉ.भाग्यश्री सांखला ने बताया कि आयोजन में बॉलीवुड सेलिब्रिटी हेराफेरीे हंगााम की रिमी सेन, स्टार प्लस कलाकार कबीर सिंह एवं इन्टरनेशनल ग्रुमर सार्थक चौधरी भाग लेंगे।
डॉ. अभिजीत सांखला ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जो भी विजेता रहेंगे उन्हें वेब सीरीज, टीवी सीरियल्स आदि में काम करने का मौका मिल सकता है। इसके बाद विनर के अलग अलग ऑडिशंस होंगे उसके आधार पर उनका चयन होगा।