मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन सम्बन्ध में जानकारी देने के लिए एक बैठक जिला कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गयी। बैठक में आज उपजिला निर्वाचन अधिकारी रामचरन शर्मा ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में उन्होंने मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन को लेकर जानकारी साझा की गयीं। इसके साथ ही समस्त चारों ईआरओ के द्वारा मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त दावे एवं आपत्तियों के प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के पश्चात् अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अंतिम प्रकाशन के अनुसार जिले में पुरुष मतदाता 4,66,996 तथा महिला मतदाता 4,44,804 हैं। इस प्रकार जिले में कुल मतदाता 9,11,800 हैं तथा लिंगानुपात 952 हैं।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि भीम विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाता 1,15,236 तथा महिला मतदाता 1,09,845 हैं। इसी प्रकार कुम्भलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाता 1,14,780 तथा महिला मतदाता 1,08,288 हैं। इसी प्रकार राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाता 1,15,781 तथा महिला मतदाता 1,12,150 हैं। इसी प्रकार नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाता 1,21,199 तथा महिला मतदाता 1,14,521 हैं।
इस अवसर पर एडीएम रामचरन शर्मा ने मतदाताओं से वोटर हेल्पलाइन ऐप अवश्य डाउनलोड करने और मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की। बैठक में इस अवसर पर विभिन्न राजनैतिक दल के प्रतिनिधि व निर्वाचन से जुडे कार्मिक मौजूद रहे।
विशेष योग्यजन राज्य आयुक्त उमाशंकर शर्मा 10 से 12 जनवरी तक राजसमन्द दौरे परकरेंगे जनसुनवायी
मुख्यमंत्री की प्रेरणा से विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार मिशन तहसील 392 जनसुनवाई के लिए उमाशंकर शर्मा 10 से 12 जनवरी को राजसमंद दौरे पर रहेंगे।
यह जानकारी उपायुक्त विशेष योग्यजन ने दी। उन्होंने बताया कि 10 जनवरी मंगलवार को नाथद्वारा तहसील में प्रातः 9ः30 बजे पंचायत समिति परिसर में जनसुनवाई करेंगे।इसके बाद देलवाड़ा तहसील में दोपहर 1ः00 बजे जन सुनवाई में भाग लेंगे। इसी प्रकार वे खमनोर तहसील में 4 बजे विशेष योग्यजन की समस्याओं का समाधान करेंगे। खमनोर जन सुनवाई के बाद रात्रि विश्राम सर्किट हाउस राजसमंद में करेंगे।
उन्होंने बताया कि वे 11 जनवरी बुधवार को प्रातः 9ः30 पर राजसमंद पंचायत समिति परिसर में जनसुनवाई में भाग लेंगे। इसके बाद गढबोर तहसील में दोपहर 1ः00 बजे जनसुनवाई में भाग लेंगे तथा कुम्भलगढ तहसील में 4ः00 बजे जनसुनवाई में भाग लेंगे। कुम्भलगढ़ से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम सर्किट हाउस राजसमंद में करेंगे।
12 जनवरी गुरुवार को प्रातः 9ः30 पर आमेट पंचायत समिति परिसर में जनसुनवाई में भाग लेंगे तथा दोपहर 1ः00 बजे देवगढ तहसील में विशेष योग्यजन की समस्याओं का समाधान करेंगे। भीम तहसील में 4ः00 बजे जनसुनवाई में भाग लेंगे। भीम में जनसुनवाई के पश्चात् जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंति भाषण प्रतियोगिता के लिये आवेदन आमंत्रित
भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंति के उपलक्ष में 23 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिये युवाओें से आवेदन 07 जनवरी,2023 को प्रात: 10.00 बजे तक नेहरू युवा केन्द्र,राजसमंद द्वारा आमंत्रित किये गये है।
इसके साथ ही इस लिंक https://forms.gle/ow8AgRxR5QcbLT9f8 से भी आवेदन कर सकते हैं ।
यह जानकारी प्रदान करते हुए नेहरू युवा केन्द्र,राजसमंद के जिला युवा अधिकारी पवन घोसलिया ने बताया कि कार्यक्रम के लिये प्रत्येक जिले से एक युवा का चयन कर राज्य स्तर पर भेजा जायेगा। तत्पश्चात् राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के आधार पर चयनित प्रतिभागी को राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता का अवसर प्राप्त होगा ।
उन्होंने बताया कि भाषण प्रतियोगिता की तिथि एवं समय की सूचना अलग से आवेदकों को प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 15 से 29 आयु वर्ग के युवा भाग ले सकते है। प्रतिभागी युवाओं को नेताजी सुभाषचन्द्र बोस,लाईफ लिगेसी इन द एज ऑफ अमृतकाल विषय पर 03 मिनट का भाषण देना होगा ।
ग्राम पचांयत स्तर की जनसुनवायी-जिला कलक्टर सक्सेना ने की बडारडा में की जनसुनावायी, आमजन को मिल रही राहत
आमजन की परिवेदना व समस्याओं की जनसुनवाई एवं त्वरित समाधान के त्रिस्तरीय जनसुनवाई की जा रही है।
इस अवसर पर जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने आज गुरूवार को जिले के बडारडा में जनसुनवायी की और इस अवसर पर उन्होंने संवेदनशीलता के साथ सुन कर उनके त्वरित व प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जनसुनवायी में 15 प्रकरण प्राप्त हुये।
आयोजित जनसुनवायी में परिवादियों की समस्याओ को सुना और आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
इस अवसर पर पंचायत राज के 4, विधुत विभाग के 3, राजस्व के 3 प्रकरण, सार्वजनिक निर्माण विभाग का 1, जल संसाधन का 1, एनएच 8 के 3 के प्रकरणो के निस्तारण के लिये सम्न्धित अधिकारियों को निस्तारण के लिये आवष्यक निर्दैश दिये।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी डॉ. दिनेश राय, विकास अधिकारी नीता पारीक, आदि विभागों के अधिकारी कर्मचारी और परिवादी मौजूद रहे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्साह चौधरी ने किया निरीक्षण, दिये आवष्यक निर्देष
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, उत्साह चौधरी ने कल बुधवार को ग्राम पंचायत जूणदा राजसमंद में पंचायत समिति रेलमगरा की ग्राम पंचायत जूणदा में मनरेगा एवं विभिन्न योजनाओं में चल रहे निर्माण कार्यो का औचक निरीक्षण किया एवं आवष्यक दिषा निर्देष प्रदान किये।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत जूणदा पंचायत समिति रेलमगरा का औचक निरीक्षण किया गया। नरेगा योजनान्तर्गत चल रहे मॉडल नाड़ी बनाना गणेषपुरा कार्य का अवलोकन किया गया, ग्राम विकास अधिकारी एवं रोजगार सहायक को नियमित रूप से निरीक्षण करने, मेट को मस्टररोल में टास्क अंकित करने के निर्देष दिये। मिट्टी की पाल (बांध) का उचित कॉम्पेक्षन कराने हेतु कहा। इस अवसर पर संबंधित कनिष्ट तकनिकी सहायक को कार्य का सही ले-आउट पूर्ण करने के निर्देष प्रदान किये ताकि नाडी को मॉडल नाडी के रूप में विकसित किया जा सके।
उन्होंने रूपसागर तालाब को मॉडल तालाब बनाना जूणदा कार्य के निरीक्षण के दौरान नियमित निरीक्षण करने, टास्क के अनुसार कार्य करने तथा तकमीने के अनुरूप मॉडल तालाब की गतिविधियां सम्पादित करने के साथ ही पूर्व में विकास अधिकारी द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों पर तत्काल पूर्ति करने हेतु ग्राम विकास अधिकारी को निर्देषित किया गया। इस अवसर पर ग्राम जूणदा खेड़ी में निर्मित सी.सी. सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन किया, सड़क के बीच में बनाई गई नालियों को ढकने के निर्देष दिये ताकि कोई दुर्घटना न हो तथा नहीं गन्दगी फेले। वहीं पर चल रही पनघट योजना का भी निरीक्षण किया। ग्राम विकास अधिकारी द्वारा बताया कि योजना से भीलबस्ती में पेयजल उपलब्ध हो रहा है।
ग्राम पंचायत के रेकर्ड का अवलोकन करने पर स्थाई समितियों की बैठकें नियमित आयोजित करने, रोकड़ पुस्तिका का नियमित संधारण करने के निर्देषों दिये।
इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यो की पत्रावलियों के अवलोकन के दौरान पाया गया कि पत्रावलियों में विधिवत प्रक्रिया पूर्ण नहीं की गई है, ग्राम विकास अधिकारी के राजकीय कार्य में लापरवाही बरतने एवं रेकर्ड अपूर्ण रखने के लिये उसके विरूद्ध विभागीय अनुषासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने की कार्यवाही की जा रही है।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने समस्त विकास अधिकारियों कों निर्देष प्रदान किये कि वे नियमित रुप से ग्राम पंचायतों का सघन निरीक्षण करें, पंचायत रिकोर्ड का अवलोकन कर अपूर्ण रिकोर्ड को पूर्ण करावें, निर्माण कार्यो का औचक निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता की जॉच करे तथा कमी पायें जाने पर निर्देष दिये व पूर्ति करने के लिये कहा।इस अवसर पर सम्बन्धित कार्मिक मौजूद रहे।
खाद्य सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्नयोजना अन्तर्गत वाले खाद्यान्न मिलेगा निःशुल्क
खाद्य सुरक्षा योजनानतर्गत चयनित समस्त उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 01 जनवरी, 2023 से खाद्य सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्नयोजना अन्तर्गत वितरण किये जाने वाला गेहूं निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा।
यह जानकारी जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर ने दी।
उन्होने बताया कि उक्त निर्देशों की पालना करने के लिए जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देशित कर दिया गया है कि खाद्य सुरक्षा योजनानतर्गत चयनित समस्त श्रेणी के उपभोक्ताओं को खाद्यान्न निःशुल्क वितरण करे, यदि कोई उचित मूल्य दुकानदार खाद्यान्न का शुल्क लेता है तो उसके विरूद्ध आवश्यक रूप में कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।