अध्यक्ष के लिए 4 तो उपाध्यक्ष के लिए 2 लोग आमने—सामने
उदयपुर, 27 नवंबर : आगामी 13 दिसंबर को होने जा रहे उदयपुर बार एसोसिएशन चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गई। इस दौरान किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया। गौरतलब है कि अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में हैं। चन्द्रभान सिंह शक्तावत, चेतन पुरी गोस्वामी, संदीप श्रीमाली, सत्येन्द्र सिंह सांखला शिव कुमार उपाध्याय के बीच अध्यक्ष पर के लिए होने जा रहे चतुष्कोणीय मुकाबले में जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा, ये तो वक्त ही बताएगा।
जहां उपाध्यक्ष पद के लिए अतुल जैन और देवीलाल जाट के बीच सीधा मुकाबला है तो वहीं महासचिव पद के लिए लोकेश गुर्जर और महावीर प्रसाद शर्मा के बीच टक्कर होगी तथा सचिव पद के लिए अभिषेक कोठारी और सुरेश प्रजापत चुनावी मैदान में हैं। वित्त सचिव पद के लिए धर्मेन्द्र सोनी और राज कुमार शर्मा आमने—सामने हैं तथा पुस्तकालय सचिव पद के लिए खेमराज डांगी, मांगी लाल खटीक और विनोद औदिच्य अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान का समय प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। इस वर्ष कुल मतदाताओं की संख्या 2929 है।