परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण के तहत फील्ड इन्वेस्टीगेटर प्रशिक्षण 19 व 20 को

उदयपुर, 18 नवंबर। परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण – 2024 के मद्देनजर फील्ड इन्वेस्टीगेटर का एक दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार 19 नवम्बर को डाइट उदयपुर के टैगोर हॉल में आयोजित किया जाएगा। डाइट प्राचार्य चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में संस्थान के सेवारत प्रभाग द्वारा प्रभागाध्यक्ष गायत्री जोशी के निर्देशन में यह प्रशिक्षण दो बैच में आयोजित होगा। फील्ड इन्वेस्टीगेटर के लिए डाइट में अध्ययनरत 107 छात्राध्यापकों को चयनित किया गया है। इसी प्रकार सलूंबर जिले के लिए भी डाइट उदयपुर द्वारा बुधवार 20 नवंबर को अनेकांत सेवा संस्थान सलूंबर में 103 अन्य फील्ड इन्वेस्टीगेटर को प्रशिक्षण दिया जाएगा जिनका चयन सेवा संस्थान सलूंबर से ही किया गया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!