विविध कार्यक्रम के साथ दर्शनोत्सव का हुआ समापन

अपने हुनर को निखार कर आगे बढ़े प्रतिभाएं-संभागीय आयुक्त
उदयपुर, 29 मार्च। संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ हर क्षेत्र में पारंगत होना चाहिए। उन्होंने कॉलेज की विभिन्न प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें अपने हुनर को निखार कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
संभागीय आयुक्त भट्ट उदयपुर के लोयरा स्थित दर्शन डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल में वार्षिक उत्सव ‘दर्शनोत्सव‘ के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
संभागीय आयुक्त ने सरकार की शैक्षिक व प्रशैक्षिक योजनाओं का लाभ उठाकर अपना करियर निर्माण की भी अपील की।
कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. मीनाक्षी खंडेलवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कॉलेज की उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। विशिष्ट अतिथि व कॉलेज के ट्रस्टी डॉ.जे.के.तायलिया ने भी कॉलेज की प्रतिभाओं को बधाई दी और हर विद्यार्थी को अपने जीवन में कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया। अतिथियों ने डॉ.संध्या कपूर पुनिया को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया सभी छात्रों ने अपनी प्रतिभाओँ का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का आयोजन उप प्रधानाचार्य डॉ विकास पुनिया, जनरल मैनेजर कुलदीप माथुर का भी सहयोग रहा। मिस्टर फ्रेशर का खिताब प्रत्यक्ष गुप्ता को मिला व मिस फ्रेशर अनुष्का यादव रही। मुख्य सलाहकार नरेंद्र खमेसरा नेयोगेश सोनी को मिस्टर दर्शनोत्सव एवं दीपिका जैन को मिस दर्शनोत्सव के खिताब से नवाज़ा। मुख्य संयोजक डॉ नितिन डुंगरवाल ने संचालन किया व डॉ सबा खान ने सभी का आभार जताया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!