फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 नंदिता गुप्ता ने कहा, चुनौतियों से मुकाबले में छिपा है सफलता का मूलमंत्र

उदयपुर: फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 नंदिता गुप्ता ने युवाओं को आह्वान किया कि जीवन के किसी भी लक्ष्य के मार्ग में चुनौतियां पग-पग पर खड़ी मिलेंगी, लेकिन हमें घबराना नहीं चाहिए। चाहे हम उसमें असफल ही क्यों न हो, बल्कि सच तो यह है कि असफलताओं से ही सीखने का अवसर मिलता है और एक दिन हम लक्ष्य को पाने में कामयाब हो ही जाते है।
’खूबसूरती का ताज’ पहने नंदिता बुधवार को उदयपुर डेयरी एवं खाद्य महाविद्यालय सभागार में 5 दिवसीय कौशल विकास कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी।
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अधीन डेयरी एवं खाद्य महाविद्यालय में ’सीताफल उत्पादन एवं प्रसंस्करण’ विषय पर बुधवार को कौशल विकास कार्यक्रम आरम्भ हुआ। जिसमें संभाग भर से चुनिंदा 30 प्रतिभागी भाग ले रहे है।
मिस इंडिया वर्ल्ड नंदिता ने युवाओं से कहा कि वे जिस किसी भी क्षेत्र में जाएं, इस बात का जरूर ध्यान रखें की समाज के पिछड़े वर्ग को उसका लाभ जरूर मिले। नंदिता का कहना था कि हमारा मन-मस्तिष्क खूबसूरत होगा तो हर काम खूबसूरती से होता चला जाएगा। युवा पीढ़ीयां सबसे पहले खुद पर भरोसा करना होगा और उसी बल पर जिस क्षेत्र में जाएंगे, सफलता अवस्य मिलेगी। खुद को फिट रखने के लिए मेडिटेशन, नृत्य, अध्ययन आदि पर भी जोर दिया।


कार्यक्रम में कुलपति डाॅ. अजीत कुमार कर्नाटक ने कहा कि  जनजाति बहुल उदयपुर संभाग में सीताफल बहुतायत में होता है। महाराणा प्रताप के योद्धा इसी जनजाति क्षेत्र के थे और जंगली फल यानी सीताफल का उपयोग करते आए है। उन्होंने बताया सीताफल का गूदा आइसक्रीम व अन्य व्यंजन बनाने के काम आता है। कृषि वैज्ञानिक सीताफल के गूदे को लम्बे समय तक संरक्षित रखने संबन्धी शोध में जुटे हैं। डाॅ. कर्नाटक ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि मिस इंडिया वर्ल्ड नंदिनी गुप्ता ने महाविद्यालय के प्रयोगशाला प्रशिक्षण के बारे में गहन जानकारी ली और अपने स्तम्भ शिड्यूल में  समय निकालकर युवाओं का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ. लोकेश गुप्ता, कौशल विकास कार्यक्रम की समन्वयक डाॅ. निकिता वधावन ने भी विचार रखे।
सिर पर ताज व ग्रे आउटफिट में खूब आकर्षक लगी मिस इंडिया वर्ल्ड
फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 का ताज अपने नाम कर चुकी सुश्री नंदिता गुप्ता ग्रे कलर के आउटफिट में काफी आकर्षक, आत्मविश्वासी नजर आयी। सिर पर मिस इंडिया का क्राउन व ग्रे रंग के गाउन पर पेजेंट सैश खूब फब रहा था। युवा छात्र-छात्रायें मिस इंडिया के साथ फोटो खिंचवाने के लिए उतावले नजर आये। कोटा के कैथून कस्बे में उद्योगपति एवं किसान परिवार में जन्मी 20 वर्षीय नंदिता गुप्ता स्वयं बिजनेस मेनेजमेंट की विद्यार्थी रह चुकी है। नंदिता देश की 59 वीं मिस इंडिया वर्ल्ड चुनी गयी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!