फतहनगर-सनवाड़ पालिका का 53.36 करोड़ का बजट पारित

फतहनगर। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए फतहनगर-सनवाड़ पालिका का 53.36 करोड़ का बजट मंगलवार को ध्वनिमत से पारित किया गया।

बजट पारित करने के लिए पालिका के सभागार में पालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजु भील की अध्यक्षता में साधारण सभा का आयोजन किया गया। साधारण सभा में विधायक पुष्करलाल डांगी, उपाध्यक्ष नितिन सेठिया व पालिका के सदस्यगण एवं पालिका के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। पालिका अधिशाषी अधिकारी कृष्ण गोपाल माली द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में होने वाले विकास कार्य जैसे फतहनगर पटेल स्टेडियम व कला भवन सनवाड़ में बने पुराने भवन को गिराकर नया भवन बनाने, सनवाड़ स्कुल के पीछे से हीरावास नया बाईपास 60 फीट रोड़ बनाने, सनवाड़ रोड के दोनो तरफ नाला निर्माण कार्य, सब्जी मण्डी को अन्यत्र जगह पर स्थानान्तरण करने व पालिका क्षेत्र के सभी पार्को का विकास कार्य करने, पालिका क्षेत्र में सडके व नाली बनाने तथा चरनोट जमीन पर बसी आबादी को पट्टे देने हेतु भूमि किस्म को परिवर्तन करने व रिको के समकक्ष औद्योगिक कॉलोनी विकसित करने व पालिका भूमि की नीलामी कर आय अर्जित करने,पालिका सफाई कर्मचारियों जो अन्य विभागों मे कार्यरत है उन्हें तुरन्त अपने नगरीय निकाय में मुल पद पर कार्य करने हेतु निर्णय लिया गया। कर्मचारियों पर व्यय, वाहन क्रय, सफाई-स्वच्छता पर खर्च व अन्य महत्वपूर्ण कार्यों पर सदन में चर्चा की गई तथा अनुमानित बजट 53.36 करोड़ को प्रस्तुत किया गया, जिसे सदन द्वारा चर्चा-विचार विर्मश कर सर्व सम्मति से सभी बिन्दओं को पारित किया गया। तत्पश्चात् विधायक पुष्करलाल डांगी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर साधारण सभा की बैठक को समाप्त करने की घोषणा की गई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!