कार्य के प्रति लापरवाही पर फतहनगर-सनवाड़ पालिका का कर्मचारी निलम्बित

फतहनगर। पालिका क्षेत्र के आमजनों से जन्म-मृत्यु, विवाह पंजीयन समय पर नही बनाने को लेकर आ रही शिकायतों पर पालिका अधिशाषी अधिकारी द्वारा जन्म-मृत्यु शाखा प्रभारी करण सिंह रावत को निलम्बित कर दिया गया।

अधिशासी अधिकारी ने बताया कि विगत 16दिसम्बर,24 को नोटिस जारी किया गया था एवं कई बार मौखिक रूप से कहने पर भी अपनी कार्यशैली में सुधार नही किया गया। ना ही जन्म-मृत्यु, विवाह पंजीयन समय पर जारी किये गये जिससे जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) एवं संयुक्त निदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी, उदयपुर द्वारा दिनांक 03.01.2025 को पत्र जारी किया गया जिसमें पालिका की इस पेंडेंसी को लेकर निदेशालय जयपुर द्वारा गंभीरता से लिया गया। इस पर अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा करण सिंह रावत, जन्म-मृत्यु शाखा प्रभारी को हिदायत दी गयी कि पेंडेंसी को शुन्य करे। फिर भी रावत द्वारा कार्य के प्रति घोर लापरवाही बरतते हुए पेंडेंसी को शुन्य नही किया गया जिस पर दिनांक 07.01.2025 को करणसिंह रावत को 17सीसीए के अन्तर्गत चार्जशीट जारी की गयी परन्तु संबंधित कार्मिक द्वारा ना तो चार्जशीट का कोई स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया और ना ही कार्मिक द्वारा अपने कार्य व्यवहार में कोई सुधार लाया गया। इस पर 11जनवरी,2025 को राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियन्त्रण एवम् अपील) नियम, 1958 के नियम 13 (1) में प्रदत शक्तियों के तहत् करणसिंह रावत को निलम्बित किया गया एवं उसका सम्पुर्ण कार्यभार भगवती लाल प्रजापत, कनिष्ठ सहायक को दिया गया एवं जन्म-मृत्यु शाखा प्रभारी हेमन्त मालवीय को बनाया गया। साथ ही पालिका के सभी कर्मचारियों को भी हिदायत दी गयी कि कोई भी कर्मचारी अपने कार्य के प्रति लापरवाही नही बरतेगा एवं आमजन के कार्य को सुगमता से करेगा। अगर कोई भी कर्मचारी अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतेगा तो उनके विरूद्ध भी राजस्थान नगरपालिका नियमों के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जावेगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!