प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में और ईवीएम स्ट्रांग रूम में सील

– देर रात तक पहुंचते रहे मतदान दल
– सामग्री जमा कराने के लिए रही माकूल व्यवस्थाएं
– कार्मिकों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था
– रात तक कलक्टर के नेतृत्व में डटे रहे अधिकारी

सैयद हबीब
उदयपुर, 25 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव- 2023 के तहत शनिवार को हुई मतदान प्रक्रिया के साथ ही जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव मैदान में डटे 73 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में लॉक हो गया। मतदान प्रक्रिया के बाद देर रात तक मतदान दलों के लौटने का क्रम बना रहा। मतगणना एवं संग्रहण केंद्र मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर में तैयार किए गए स्ट्रोंग रूम में विधानसभा वार ईवीएम को संग्रहित कर कमरे सील किए गए। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में देर रात तक विभिन्न अधिकारी मौके पर डटे रहे।
जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के बाद देर शाम से मतदान दलों के लौटने का क्रम शुरू हो गया। जिला मुख्यालय तथा आसपास के केंद्रों से मतदान दल पहले पहुंचे। वही दूरस्थ क्षेत्रों की टीमों के आने का दौर रात तक चलता रहा। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर में बनाए गए विधानसभा वार ईवीएम-वीवीपेट सहित अन्य सामग्री, निर्वाचन से जुड़ी पत्रावलियां आदि जमा कराने के लिए अलग-अलग काउंटर पर कार्मिकां ने सामग्री जमा कराई। विधानसभा और सामग्री वार पृथक काउंटर होने से कार्मिकों को परेशानी नहीं हुई और सुगमता से सामग्री जमा ली गई। कार्मिकों को ऑन ड्यूटी प्रमाण पत्र देने के लिए भी पृथक-पृथक काउंटर रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!