फतहनगर. स्थानीय फतह एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने इंग्लिश, जी.के., साइंस एवम् मेथ ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 27 गोल्ड मैडल ऑफ़ एक्सीलेंस जीते। फतह एकेडमी के निदेशक अजय जैन ने बताया कि विद्यार्थियों ने साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा आयोजित कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेकर 27 गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस पर कब्जा जमाया। परिणाम के तहत जी.के. में मनस्वी भंडारी, अंकित बंजारा, लक्षित जैन, मनस्वी माली, रुद्राक्ष सुथार, अक्षत जोशी एवं देव सुरेचा, साइंस में प्रखर कावड़िया, आशुतोष अग्रवाल एवम् प्रज्ञा प्रजापत, इंग्लिश में पूजा सोनी एवम् पलक मेनारिया व मेथ में रजत जैन, कुंज कुमावत, दर्शी पालीवाल, कृत जैन, शिवांगी लोहार, पराश्री बहेड़िया, इंद्रेश यादव, भव्या सिंह रेड्डी, आदित्य चपलोत, सावी सामोता, राजवीर सिंह चौहान, प्रतीक चौधरी, दिव्यांशी सुथार, ऋषिका जोशी एवम् मोनिका सुराणा आदि ने गोल्ड मेडल जीते। इन विद्यार्थियों में से राजवीर सिंह चौहान एवं मोनिका सुराणा का चयन अगले ज़ोन स्तर के लिए भी हुआ है।
फतह एकेडमी के विद्यार्थियों ने ओलंपियाड में जीते 27 गोल्ड मेडल
