खेती-बाड़ी के साथ-साथ मछली पालन से आएगी संपन्नता

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से समृद्ध हो रहे किसान
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी

उदयपुर, 7 फरवरी। देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत संकल्प 2047 को साकार करने एवं अन्नदाताओं को आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ओर से प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाय) के तहत प्रदेश के किसान समृद्ध हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश में लगातार मत्स्य पालन को बढ़ावा दे रही है। इससे किसान और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नया आयाम मिलेगा। इस योजना के तहत मछली पालन को एक लाभकारी व्यवसाय बनाने के लिए सरकार आर्थिक सहायता और आधुनिक तकनीकों को प्रोत्साहित कर रही है। इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति योजनांतर्गत अनुदान लाभ हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्रदेश में कृषि और पशुपालन प्रमुख व्यवसाय हैं। लेकिन, अब मत्स्य पालन एक नए और फायदे वाले व्यवसाय के रूप में तेज़ी से उभर रहा है। राज्य के जलाशयों, नहरों, तालाबों और कृत्रिम जल स्रोतों के माध्यम से मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत किसानों को वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण और नई तकनीकों से परिचित कराया जा रहा है, जिससे वे कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकें।
क्या है प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाय) को 2020 में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत लॉन्च किया गया था। इसका उद्देश्य भारत में मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देना, मछुआरों तथा कृषकों की आय बढ़ाना और मछली उत्पादों के निर्यात को बढ़ाना है। प्रदेश में योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को मत्स्य पालन गतिविधियों हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। राज्य सरकार भी इस योजना को प्रभावी बनाने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से विभिन्न कदम उठा रही है। विभिन्न जिलों में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए तालाब निर्माण, जैव फ्लॉक तकनीक, रिसर्कुलेटिंग एक्वाकल्चर सिस्टम (आरएएस) जैसी उन्नत तकनीकों को अपनाया जा रहा है।
योजना के तहत मिलने वाले लाभ
योजना का लाभ लेने हेतु मछुआरा समुदाय, मत्स्य पालक, मछली विक्रेता, स्वयं सहायता समूह, मत्स्य सहकारी समितियां, निजी फर्म, फिर्श फार्मर प्रोड्यूसर संगठन/कम्पनीयां, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोग एवं महिलाएं आवेदन कर सकती है। योजना के तहत सामान्य वर्ग के लोगों को इकाई लागत का अधिकतम 40 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला लाभार्थियों को इकाई लागत का अधिकतम 60 प्रतिशत अनुदान राशि डी.बी.टी. के माध्यम से देय होगी। लाभार्थी को शेष राशि की व्यवस्था स्वयं के स्तर से अथवा बैंक ऋण लेकर करनी होगी। लाभार्थी को देय अनुदान राशि दो या तीन किस्तों में दी जाएगी। आवेदन ई-मित्र अथवा स्वयं के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा सकते है।
आवेदक की स्वयं की जमीन होना जरूरी
परियोजना प्रस्ताव के साथ आवेदक को स्वयं की जमीन की उपलब्धता के दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। योजना के लिये पट्टे पर जमीन लेने की स्थिति में इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजना के लिए न्यूनतम 10 वर्ष की पट्टा अवधि एवं शेष परियोजनाओं के लिये 7 वर्ष से कम की पट्टा अवधि मान्य नहीं होगी। किसी भी परियोजना के लिये जमीन क्रय करने अथवा लीज पर लेने हेतु कोई अनुदान राशि नहीं दी जाएगी। परियोजना हेतु प्रस्तावित जमीन विवादित नहीं होनी चाहिए। योजना के मुख्य कम्पांनेंट्स, इनकी इकाई लागत एवं देय अनुदान राशि के विवरण हेतु मत्स्य विभाग की वेबसाइट अथवा जिला कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

मिरासी एवं भिश्ती उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में आवेदन 31 मार्च तक
उदयपुर, 7 फरवरी। राज्य सरकार द्वारा मिरासी एवं भिश्ती समुदाय के विद्यार्थियों को दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के उपरान्त अध्ययन करने के लिये उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना प्रारम्भ की गई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि इसमें मिरासी (मिरासी, ढाढी, मीर, मांगनियार, दमासी, नगारची, लंगा, राणा) एवं भिश्ती समुदाय के विद्यार्थी जो राजस्थान के मूल निवासी हो एवं उनकी समस्त स्त्रोतों से परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम हो तथा सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी मिरासी एवं भिश्ती समुदाय का प्रमाण हो, वे वेब पोर्टल एसएसओ राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर 31 मार्च तक आवेदन कर सकते है।

एनजीओ ग्रान्ट योजना में सहायता अनुदान के लिए आवेदन 15 फरवरी तक
उदयपुर, 7 फरवरी। जनजातीय समुदाय के हितार्थ शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आजीविका के क्षेत्र में कार्य कर रही स्वंयसेवी संस्थानों के लिए भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा एनजीओ ग्रान्ट योजना के तहत सहायता अनुदान के लिए आवेदन 15 फरवरी तक आमंत्रित किये गये हैं।
टीआरआई निदेशक ओ.पी.जैन ने बताया कि ऐसी इच्छुक स्वयंसेवी संस्थाएँ जो एनजीओ दर्पण पोर्टल पर पंजीकृत हो तथा अपने लेखों का नियमित अंकेक्षण करवाती हों, को भारत सरकार के एनजीओ डिवीजन की गाइडलाइन के अनुसार एनजीओ पोर्टल पर न्यू प्रोजेक्ट वित्तीय वर्ष 2024-25 श्रेणी में 15 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। योजना के संबंध में पूर्ण दिशा निर्देश एवं आवेदन संबंधी जानकारी एनजीओ पोर्टल पर ऑनलाईन देखी जा सकती है एवं माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (टीआरआई), अशोक नगर, उदयपुर से सम्पर्क किया जा सकता है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!