शून्य प्रतिशत लाभ के लिए किसान 31 अगस्त से पहले जमा कराए बकाया रबी ऋण राशि

डूंगरपुर, 28 अगस्त। राज्य सरकार द्वारा किसानों को सहकारी बैंकों के माध्यम से रबी 2023-24 के लिए वितरित अल्पकालीन फसली ऋण की अदायगी की पूर्व में निर्धारित तिथि 30 जून 2024 को दो माह बढ़ाकर 31 अगस्त 2024 अथवा ऋण लेने की तिथि 12 माह जो भी पहले बढ़ाई गई हैं। प्रबंधक निदेशक नाना लाल चावला ने बताया कि जिले में कतिपय लेम्प्स व्यवस्थापकों द्वारा कार्य बहिष्कार करने से वसूली से शेष रहे किसान ऋण की राशि संबंधित लेम्पस में जमा नहीं होने की स्थिति में अंतिम तिथि 31 अगस्त तक दी डूंगरपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की संबंधित शाखा में बकाया ऋण राशि जमा कराकर राज्य सरकार की अल्पकालीन फसली ऋण अन्तर्गत शून्य प्रतिशत ब्याज योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए सहकारी बैंक की निकटतम शाखा में सम्पर्क करें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!