फार्मर रजिस्ट्री अभियान प्रारंभ, किसानों की बनाई डिजिटल आईडी

जिला कलक्टर ने किया शिविर का निरीक्षण
उदयपुर, 05 फरवरी। किसानों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का सुगमता पूर्वक लाभ पहुंचाने की मंशा से मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में बुधवार से प्रदेश भर में फार्मर रजिस्ट्री अभियान का आगाज हुआ। उदयपुर जिले में प्रथम चरण में प्रत्येक तहसील की दो-दो ग्राम पंचायतों में तीन दिवसीय शिविर प्रारंभ हुए। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शिविर का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
एग्रीस्टैंक योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का शुभारंभ बुधवार को हुआ। नोडल अधिकारी व सीईओ जिला परिषद रिया डाबी ने बताया कि अभियान के प्रथम चरण में जिले की सभी तहसीलों की चयनित दो-दो ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर तीन दिवसीय शिविर प्रारंभ हुए। इसमें बारापाल तहसील की सरूपाल व सरू, बड़गांव की वरड़ा व कैलाशपुरी, कानोड़ की अमरपुरा (जा.) व आकोला, खेरवाड़ा की करनाउवा व बंजारिया, नयागांव की नयागांव व कनबई एवं मावली की डबोक व भीमल, कोटड़ा तहसील अंतर्गत कोटड़ा व खजूरिया, वल्लभनगर की दरोली व मजावड़ा, घासा की घासा व मांगथला, फलासिया की आमीवाड़ा व आमोड़, गोगुन्दा की विजयबावड़ी व गोगुन्दा, गिर्वा की तितरड़ी व धोल की पाटी, भीण्डर की बरोडिया व अमरपुरा (खा.) झाड़ोल की मगवास व बदराणा, कुराबड़ की शिशवी व बसु, सायरा की पुनावली व करदा तथा ऋषभदेव तहसील की ग्राम पंचायत बरना व भरदा पंचायतों में शिविर शुरू हुए। इनमें कृषक विवरण को एग्रीस्टैक के अंतर्गत तैयार कर डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में संकलित करते हुए किसानों को 11 डिजिट की एक अलग पहचान जारी की गई।
उल्लेखनीय है कि फार्मर रजिस्ट्री तथा 11 अंकों की डिजिटल पहचान संख्या से किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लगातार प्राप्त करने, फसली ऋण के लिए किसान क्रेडिट कार्ड एवं एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड एवं कृषि के विकास के लिए अन्य ऋण प्राप्त करने, फसल बीमा का लाभ प्राप्त करने में आसानी रहेगी। आपदा प्रबंधन के अंतर्गत सरकार को क्षतिपूर्ति के लिए कृषकों के चिन्हांकन में भी सहायता मिलेगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद में कृषकों का ऑटो पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से हो सकेगा। कृषकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने में कृषि एवं सम्बद्ध विभागों को फार्मर रजिस्ट्री के उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर योजनाओं का लाभ वितरण करने में सुविधा रहेगी। लाभार्थी का बार-बार सत्यापन नहीं कराना पड़ेगा।
कलक्टर पहुंचे शिविर में, देखी व्यवस्थाएं
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को क्षेत्र का दौरा कर फार्मर रजिस्ट्री शिविरों की व्यवस्थाएं देखी। कलक्टर श्री मेहता बुधवार दोपहर बड़गांव तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कैलाशपुरी में संचालित शिविर स्थल पर पहुंचे। उन्होंने शिविर स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही लाभार्थियों के ई-केवाईसी, भूमि-सत्यापन की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी निर्मला विश्नोई, विकास अधिकारी हितेश जोशी, ग्राम पंचायत कैलाशपुरी के प्रशासक नारायण लाल गमेती, ग्राम विकास अधिकारी विजय खटीक सहित गणमान्य नागरिक, काश्तकार उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!