गाजे बाजे के साथ बप्पा को दी विदाई

उदयपुर। हिरणमगरी से. 3 स्थित आजाद नगर में सुबह क्षेत्र के लोगों ने गाजे बाजे के साथ गणपति बप्पा को विदाई दी। आजाद नगर नवयुवक मंडल की ओर से स्थापित किए गणपित महाराज की सुबह पूजा और अर्चना की। इसके बाद दूधतलाई में गणपति का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के यश वेद, पप्पू जोशी, कुनाल वेद आदि मौजूद थे।

व्यक्ति को जीवन में धर्म सब कुछ देता-साध्वी संयम ज्योति
उदयपुर। सुरजपोल बाहर स्थित श्री जैन श्वेताम्बर वासुपूज्य महाराज मंदिर में समता मूर्ति साध्वी जयप्रभा की सुशिष्या साध्वी डॉ. संयम ज्योति ने कहा- महापुरुषों का उपदेश है धर्म सब कुछ देता है। अगर व्यक्ति को धन चाहिए तो धर्म धन देता है। व्यक्ति को पाँच इन्द्रियों के अनुकूल विषय चाहिए तो धर्म देता है। व्यक्ति को कि देवलोक चाहिए तो धर्म देवलोक देता है और व्यक्ति को मोक्ष चाहिए तो धर्म देता है।
साध्वी ने कहा कि धर्म की फैक्टरी मे घटिया माल भी बनता है और बेस्ट माल भी बनता है। परंतु धर्म की फेक्टरी से व्यक्ति को दुःख नहीं मिलता है। दुःख तो व्यक्ति को पाप की फेक्टरी से मिलता है।
साध्वी ने कहा कि धर्म को मांगने वाले पसंद नहीं है। मांगने वाले को टुकडा देता है परंतु हाईएस्ट कोटि का माल पात्रता के अनुसार देता है।
साध्वी ने कहा कि जो अन्तःकरण की भावना पूर्वक धर्माराधना करते हैं और किसी प्रकार के सुख की मांग नही करते हैं उन्हें धर्म मालामाल कर देता है। वह इहलौकिक और पारलौकिक सुख को प्राप्त कर लेते हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!