प्रसिद्ध गोताखोर और रेस्क्यू कर्मी ललित श्रीमाल का सड़क हादसे में निधन

डूंगरपुर, 26 फरवरी. जिले के जाने-माने गोताखोर और रेस्क्यू कर्मी ललित श्रीमाल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। साबला थाना क्षेत्र के जोगीवाड़ा के पास हुई बाइक दुर्घटना में उनके साथी भी घायल हो गए। मंगलवार शाम को 50 वर्षीय ललित श्रीमाल अपने साथी के साथ सांवला से डूंगरपुर लौट रहे थे, जब उनकी बाइक किसी अज्ञात वाहन या जानवर के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गंभीर रूप से घायल श्रीमाल को तुरंत डूंगरपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ललित श्रीमाल एक कुशल गोताखोर और अनुभवी रेस्क्यू विशेषज्ञ थे। पुलिस और प्रशासन अक्सर उन्हें कुएं या तालाब में डूबे शवों को निकालने के लिए बुलाते थे। इसके अलावा, वे सिविल डिफेंस टीम के सदस्य भी थे और 1000 से अधिक विषैले सांप, अजगर और मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू कर चुके थे। उनकी अद्वितीय सेवाओं के लिए प्रशासन ने उन्हें कई बार सम्मानित किया था। उनके निधन की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई, और बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

लोन कलेक्शन की रकम गबन कर फरार आरोपी 3 साल बाद गिरफ्तार
डूंगरपुर, 26 फरवरी. सागवाड़ा थाना पुलिस ने महिला समूह के लोन कलेक्शन की राशि के गबन के मामले में 3 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने ₹2.96 लाख की रकम हड़प ली थी और तब से फरार था। सागवाड़ा थानाधिकारी मदन खटिक ने बताया कि भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड इंडसइंड बैंक के सागवाड़ा ब्रांच के अधिकारी धनराज गुर्जर ने 6 जुलाई 2022 को थाने में मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया गया कि बैंक महिलाओं को लोन देकर सहायता प्रदान करता है, और उसके फील्ड ऑफिसर दिलीप मीणा (निवासी टोंक) ने महिला समूह से लोन की ₹2.96 लाख किश्त वसूल की, लेकिन बैंक में जमा नहीं करवाई और गबन कर फरार हो गया। पुलिस ने लगातार तलाश जारी रखी, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लग सका। आखिरकार, मुखबिर की सूचना पर 3 साल बाद पुलिस ने दिलीप मीणा को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!