परिजनों को अब तक नहीं मिली समझौता राशि
सलूंबर, 7 नवंबर : करीब 3 माह पहले सलूंबर के अदवास गांव में शिक्षक शंकरलाल मेघवाल की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने पीड़िता परिवार की सहायता के लिए बड़े—बड़े वादे किए थे। मगर घटना के तीन माह बीत जाने के बाद भी जब किसी ने मृतक के परिवार की सुध नहीं ली और परिवार को घोषण की गई राशि नहीं मिली तो परिजनों ने भीम आर्मी की अगुवाई में कलैक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने कहा कि हत्या के बाद उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय परिसर विरोध प्रदर्शन के दौरान संभागीय आयुक्त, जिला कलैक्टर, सांसद और विधायक महोदय ने आश्वासन दिया था कि परिवार को 31 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग एवं सरकारी नौकरी दी जाएगी। लेकिन महीनों बीत जाने के बाद शासन—प्रशासन की ओर से इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं हुई। उदयपुर और सलूंबर के चक्कर लगाकर थक चुके परिवार ने एक बार पुन: इस ज्ञापन के माध्यम से सरकार को अवगत कराया है। यदि इस मामले में शीघ्र कोई कार्रवाई नहीं की गई तो भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों की ओर से अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।