पहली बार आयोजित फैशन सनडाउनर शो में फैमेली व फैशन डिजाईनिंग के विद्यार्थियों ने किया कैटवॉक

उदयपुर। आम तौर पर फैशन शो में में 16 से 20 वर्ष के मॉडल भाग लेकर फैशन की नित नयी डिजाईन किये गये वस्त्रों का प्रदर्शन करते दिखायी देते है लेकिन शहर में पहली एनआईएफडी   एक ऐसा फैशन शो एनआईएफडी ग्लोबल की ओर से ओपेरा गार्डन में आयोजित किया गया जिसमें 16 से 20 वर्ष के मॉडल नहीं वरन शहर की एलीट क्लास फैमेली के सदस्यों ने मॉडल के रूप में रेम्प पर कैटवॉक फैशन डिजायनर द्वारा अलग-अलग थीम पर तैयार किये गये वस्त्रों व साड़ियों के नित नये कलेक्शन को पेश किया।
एनआईएफडी ग्लोबल उदयपुर की निदेशक सीए प्राची मेहता ने बताया कि इस आयोजन में पिता,माता,पुत्र,पुत्री एक साथ रेम्प पर केट वॉक किया। जहंा पुरूष मॉडल ने विशाल राठौड़ द्वारा तैयार किये सूट, जैकेट तो आकृति मलिक,शोएब अहमद व शाजिया द्वारा डिजाईन किये गये वस्त्रों,रंगवाला रजवाड़ी पोशाक घर व साड़ियों के नये कलेक्शन को राजस्थान जेम्स एण्ड ज्वैलरी के गले के हार के नये कलेक्शन के साथ रेम्प पर बेहद खुबसूरती के साथ पेश किया तो वहंा उपस्थित दर्शकों ने तालियों के साथ उनका सभी का अभिवादन किया।
शो में 35 से लेकर 55 वर्ष तक की महिला व पुरूष पहली बार रेम्प पर उतरें और अपने जलवें बिखेरें। महिलाओं ने समर कलेक्शन व लहंगा चोली के कलेक्शन को पेश किया।
श्रीमती मेहता ने बताया कि वर्ष 2016 से एनआईएफडी शहर में हर बार अलग-अलग कॉन्सेप्ट पर फैशन शो कराता आया है और इस बार फैमेली फैशन शो का आयोजन किया गया। इस बार दो राउण्ड में आयोजित इस फैशन शो के पहले राउण्ड में फैमेली ने तो दूसरे राउण्ड में फैशन डिजाईनिंग के छात्रों ने रेम्प पर कैट वॉक किया। शो में मॉडल ने समर कलेक्शन, पेस्टल शेक्स से इन्स्पायर्ड एवं ग्रेजुएशन कलेक्शन में प्रथम वर्ष के छात्र इको डाइंग पर आधारित परिधान बनाते हैं। जो पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है और पर्यावरण प्रदूषण को कम करता है। द्वितीय वर्ष के छात्रों के परिधान मिड नाइट थीम पर आधारित हैं। तीसरे वर्ष के छात्रों के परिधान मेडुसा थीम ,ग्रीक पौराणिक कथाओं  पर आधारित हैं। एम. वोक प्रथम वर्ष के छात्रों ने जेली फिश थीम के आधार पर अपने परिधान तैयार किए, यह मानव और प्राकृतिक दुनिया के बीच एक असहज मुठभेड़ को चित्रित करता है। एम. वोक द्वितीय वर्ष के छात्रों ने बेट्टा फिश थीम के आधार पर अपने परिधान डिजाइन किए (वे तांगानिका झील से हैं, और जादू का विकास दर्शाता है)  किये गये वस्त्रों की डिजाईन का प्रदर्शन किया।
शेा में इम्पीरियल स्टूडन्टेड द्वारा तैयार किये गये नॉन वियरेबल मटेरियल के जरिये तैयार किये गये वस्त्रों का प्रदर्शन किया गया। सन डाउनर का विंटर शो का आयोजन अक्टूबर-नवम्बर में किया जायेगा। शो में चिकित्सकों,उद्योगपतियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर डॉ. मलिन मेहता,सिद्धार्थ शर्मा,भुवनेश्वरी शक्तावत,रिद्धिमा खमसेरा,युद्धवीरसिंह शक्तावत सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!