पेंशन कार्यालय में डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र बनाने की सुविधा शुरू

दो दिनों में कुल 204 जीवन प्रमाण-पत्र बने
उदयपुर, 6 नवंबर। पेंशनर्स की सुविधार्थ पेंशन कार्यालय उदयपुर में डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र बनाने की सुविधा शुरू हो चुकी है। अतिरिक्त निदेशक भारती राज ने बताया कि दो दिनों में कुल 204 जीवन प्रमाण-पत्र बनाये जा चुके है। कोई भी सरकारी कार्मिक (चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों को छोड़कर) अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से भी पेंशनभोगियों का जीवन प्रमाण-पत्र जारी कर सकतें है। प्रमाण-पत्र बनाने की प्रक्रिया पूरी होने पर, पेंशनभोगी को उसके मोबाइल नंबर पर पुष्टिकरण एसएमएस प्राप्त होगा और प्रमाणपत्र को जीवन प्रमाण पत्र वेबसाइट पर ऑनलाइन देखा जा सकता है। इसका मुख्य उद्देश्य डिजीटल प्रक्रिया को बढ़ावा देना एवं पेंशनर्स को सुविधा प्रदान करना है। पेंशन विभाग द्वारा यह सेवा निःशुल्क प्रदान की जा रहीं है।
राष्ट्रीय निगम योजना के संबंध में जागरूकता शिविर 26 को
उदयपुर, 6 नवंबर। राष्ट्रीय निगम योजनान्तर्गत एनबीसीएफडीसी वित्त विकास निगम, नई दिल्ली के सौजन्य से अनुजा निगम उदयपुर की ओर से नगर निगम प्रांगण में 26 नवंबर को एक दिवसीय जागरूकता शिविर किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय निगम योजनाओं के आवेदन करवाए जाएंगे।
निगम के परियोजना प्रबंधक मान्धाता सिंह ने बताया कि वर्ष 2024-25 के लिये राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग एवं राष्ट्रीय दिव्यांग वित्त एवं विकास निगम की योजनाओं के तहत् आवेदन प्रारम्भ हो चुके है। पात्र आवेदक जागरूकता षिविर का लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि इसके लिए निर्धारित पात्रता के अनुसार आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना आवष्यक है। अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये वार्षिक, अनुसूचित जनजाति, सफाई कर्मचारी एवं दिव्यांगजन के लिये वार्षिक आय 3 लाख रुपये से अधिक नही हो। योजनान्तर्गत विभिन्न योजनाओं के आवेदन किये जा सकेंगे। प्रार्थी स्वयं अपनी एसएसओ आईडी से या ई मित्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आवेदन के साथ जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं किसी ऋणदात्री संस्था का ऋणी नही होने की स्वघोषणा स्कैन करके साथ में अपलोड करनी होगी।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!