राजसमंद। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन विभाग, राजस्थान जयपुर द्वारा निर्देश प्रदान किये गये है कि 01 जनवरी 2023 के संदर्भ मतदाता सूची में पंजीकृत ऐसे नवीन एवं पुराने मतदाता जिनके मतदाता डेटाबेस में मोबाईल नम्बर रजिस्टर्ड है उन सभी को एनवीएसपी पोर्टल एवं हेल्पलाईन ऐप से ई-पीक डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध है। यह जानकारी उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजसमन्द ने दी।
उन्होने बताया कि वह मतदाता जिनके मोबाईल नम्बर मतदाता सूची मे दर्ज नहीं है, वे सभी मतदाता प्रपत्र- 8 के माध्यम से अपना मोबाईल नम्बर मतदाता सूची में दर्ज कारकर ई-पीक डाउनलोड कर सकते हैं।
दो दिवसीय जिला स्तरीय गाँधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर जिला स्तरीय गाँधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर 23 व 24 फरवरी को
राजसमंद।दो दिवसीय जिला स्तरीय गाँधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर अणुव्रत विश्व भारती में 23 फरवरी से शुरू होगा। जिला स्तरीय गाँधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के दौरान दिन की शुरुआत योग के साथ होगी। यह जानकारी अति. जिला कलक्टर रामचरन शर्मा ने दी।
उन्होने बताया कि 23 फरवरी को शिविर मंे प्रातः 6 से 7 बजे तक सभी प्रशिक्षणार्थी योग करेंगे। इसके बाद प्रातः 7 बजे सर्वधर्म प्रार्थना सभा होगी। इसके बाद उद्घाटन समारोह सुबह 9.15 बजे होगा।
इसी प्रकार प्रशिक्षण सत्र के दौरान पहले दिन सुबह 10.30 बजे अनुसुचित जाती एवं वित्त विभाग निगम राज्य मंत्री डॉ. शंकर यादव प्रशिक्षण शिविर के उद्देश्य की जानकारी देंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे डॉ विजेन्द्र कुमार शर्मा महात्मा गाँधी की शांति एवं अहिंसा नीति व सत्य के साथ प्रयोग विषय पर व्याख्यान देंगे। दोपहर 12.30 से 1.15 बजे तक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित चिकित्सा विभाग की अन्य योजनाओं पर आधारित जागरूकता कार्यशाला का आयोजन होगा। इसके बाद चतुर कोठरी द्वारा महात्मा गाँधी के जीवन दर्शन पर व्याख्यान देंगे। दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे तक भोजनावकाश रहेगा।
इसके बाद प्रशिक्षण सत्र के द्वितीय चरण में दोपहर 2.30 बजे डॉ. विभा शर्मा गाँधी चिंतन की प्रासंगिकता, आधुनिक विश्व व भारत के परिपेक्ष्य में विषय पर व्याख्यान देंगे। इसके बाद दोपहर 4 बजे से राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा एवं कृषि तथा बागवानी विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। शाम को 6.15 बजे से शिक्षा विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
कानून और न्याय राज्य मंत्री भारत सरकार प्रोफेसर एस.पी सिंह बघेल 25 फरवरी को नाथद्वारा में
राजसमंद।कानून और न्याय राज्य मंत्री भारत सरकार प्रोफेसर एस.पी सिंह बघेल 25 फरवरी को नाथद्वारा दौरे पर रहेंगे। यह जानकारी राजसमंद अति. जिला कलक्टर रामचरन शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि राज्य मंत्री प्रोफेसर एस.पी सिंह बघेल 25 फरवरी को दोपहर 3 बजे उदयपुर से राजकीय वाहन द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 4 बजे बजे नाथद्वारा मंदिर पहुंचे जहां श्रीनाथ जी के दर्शन करेंगे। इसके बाद सांय 5 बजे नाथद्वारा से उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।