प्रतापगढ़,20 मार्च। जिला प्रशासन एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का मिशन दृष्टि अभियान बच्चों की आंखों की सेहत के सुधार पर केंद्रित है। जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया के निर्देशानुसार नवाचार के अंतर्गत वर्तमान में आंगनवाड़ी में रजिस्टर्ड बच्चों की आंखों की स्क्रीनिंग की जा रही है।सीएमएचओ डॉ. जीवराज मीणा ने बताया कि इस नवाचार के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिद्धपुरा में शिविर आयोजित कर नेत्र विशेषज्ञों द्वारा उन बच्चों की आंखों की गहन जांच करवाई गई, जिन्हें प्रथम स्क्रीनिंग के दौरान नेत्र संबंधी समस्याओं से ग्रसित पाया गया था। उन्होंने कहा कि आईसीडीएस विभाग द्वारा भी इसमें सहयोग प्रदान किया गया।
प्रतापगढ़: मिशन दृष्टि के अंतर्गत सिद्धपुरा में आयोजित शिविर में हुई बच्चों की नेत्र जांच
