जिला व्यय अनुवीक्षण समिति की बैठक में व्यय प्रेक्षकों ने भाजपा प्रतिनिधियों के साथ की चर्चा

पीएम मोदी की सभा में हुए व्यय पर हुआ विचार-विमर्श
उदयपुर, 20 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से उदयपुर जिले में विधानसभा आमचुनाव 2023 के संपादन के लिए सोमवार को जिला व्यय अनुवीक्षण समिति की बैठक जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई। बैठक में उदयपुर जिले में निर्वाचन के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षकों ने जिले के भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए विगत 9 नवंबर को उदयपुर के सविना स्थित कृषि मंडी यार्ड में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में जिले की आठों विधानसभाओं के प्रत्याशियों द्वारा मंच साझा करने को लेकर सभा का संपूर्ण व्यय सभी प्रत्याशियों के खाते में जोड़ने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
व्यय प्रेक्षकों ने इस सभा के दौरान स्थापित मंच, कुर्सी, टेंट, पगड़ी, उपरना, माला, बुके, लाइट साउंड तथा आमजनों को लाने-ले जाने के लिए की गई बस व्यवस्था के साथ अन्य आदि इंतजामों के लिए किए गए व्यय पर चर्चा करते हुए संबंधित अभिकताओं को सभी प्रत्याशियों को उनके चुनावी खर्च में जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने सभा के दौरान हुए व्यय कि बिलों पर चर्चा करते हुए प्रत्याशियों की अभिकर्ताओं को प्रत्येक प्रत्याशी के खर्चे में जुड़ने वाली राशि का विवरण दिया। बैठक में पार्टी द्वारा प्रस्तुत खर्च विवरण में अंतर पर चर्चा हुई और पार्टी प्रतिनिधियों से इस बारे में अपना पक्ष रखने को कहा।
इस अवसर पर व्यय प्रकोष्ठ की प्रभारी कीर्ति राठौड़, उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी प्रतिभा वर्मा, व्यय प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी संदीप चारण सहित वीएसटी एवं लेखा दल के अधिकारी-कार्मिक मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!