श्री शांत क्रांत युवा संघ फतेहनगर की कार्यकारिणर गठित

फतहनगर। श्री शांत क्रांत युवा संघ फतहनगर की बैठक युवा संघ के राष्ट्रीय महामंत्री के सानिध्य मे सम्पन्न हुई जिसमें सर्व सम्मति से अर्चित पिछोलिया को युवा संघ अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके बाद अर्चित ने अपनी कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें कपिल ठाकुरगोता-महामंत्री,निर्भय कोठारी-मंत्री, चंद्र प्रकाश चोरडिया व चंचल सेठिया-उपाध्यक्ष, रोहित मारू-कोषाध्यक्ष, गौरव मारू-संगठन मंत्री,अमोल भंडारी-प्रचार प्रसार मंत्री,अभिषेक सांखला,अनमोल पिछोलिया, प्रतिक दक,रवि पिछोलिया,सार्थक मारू, निलेश पोखरना,सोनू मारू,ठाकुर मारू,प्रवीण जारोली,प्रकाश बापना,निखिल बाघमार,संयम नागौरी,विनय चोरडिया,हार्दिक मांडावत,जगदीश जैन,सुनील भानावत को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!