उदयपुर. ओसवाल सभा की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन शुक्रवार को प्रकाश चंद्र कोठारी के अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कार्यकारिणी के सदस्यों ने ओसवाल समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए ओसवाल सभा का बजट प्रस्तुत किया गया जिसमें ओसवाल सभा को विभिन्न स्रोतों से होने वाली आय की संभावना का विवरण दिया गया। बजट में 6 करोड़ की लागत से उदयपुर शहर की परिधि में एक लाख वर्ग फीट भूमि खरीदने का लक्ष्य रखा गया। बैठक में ओसवाल समाज के सदस्य परिवारों की डायरेक्टरी बनाने पर भी विचार किया गया जिसमें ओसवाल सभा के सदस्य परिवारों की फोटो युक्त समस्त जानकारी दी जाए। वर्तमान में ओसवाल सभा के 2000 सदस्य
परिवार हैं। 1500 परिवार ऐसे हैं जो अभी सभा के सदस्य नहीं है जिन्हें सभा का सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया। डायरेक्टरी प्रकाशन के लिए आरसी मेहता को संयोजक बनाया गया तथा डायरेक्टरी में विज्ञापन प्रशासन के लिए मनीष नागौरी के नेतृत्व में उप समिति बनाई गई। ओसवाल सभा ने इसी जून महीने में ओसवाल समाज की खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन पर विचार विमर्श किया गया जिसकी जिम्मेदारी अंशुल मोगरा को दी गई। बैठक में लगभग 15 वर्षों बाद ओसवाल सभा की आम बैठक आगमी जुलाई -अगस्त माह में कराए जाने का निर्णय लिया गया। ओसवाल समाज के सदस्य परिवारों का ओसवाल सभा से पुनः जुड़ाव हो सके इसके लिए अधिक से अधिक कार्यक्रम जैसे, चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर, साधु संतों के प्रवचन एवं अन्य कार्यक्रम ओसवाल भवन में कराए जाने का निर्णय लिया गया। ओसवाल सभा के क्रियाकलापों में विस्तार के लिए ओसवाल युवा परिषद एवं ओसवाल बहू मंडल का गठन किया गया। ओसवाल युवा परिषद के अध्यक्ष के रूप में अनिल जारोली नामित किया गया जबकि धीरज भाणावत को महामंत्री बनाया गया। ओसवाल बहू मंडल के गठन के लिए अध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष को नामित किए गए।