भीलवाड़ा, 15 फरवरी। महाशिवरात्रि एवं इसके अवसर पर आयोजित होने वाले मेलों/कार्यक्रमों के दोरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनायें रखने हेतु जिला मजिस्ट्रेट श्री आशीष मोदी ने आदेश जारी कर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है।
हरणी महादेव मेला,भीलवाड़ा के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट भीलवाड़ा श्री विनोद कुमार, सिटी कोतवाली एवं भीमगंज थाना क्षेत्र के लिए तहसीलदार करेडा श्री हरेन्द्र सिंह चौहान, प्रतापनगर एवं पुर थाना क्षेत्र के लिए तहसीलदार नगर विकास न्यास श्री बेणी प्रसाद सरगरा, सुभाष नगर थाना क्षेत्र के लिए तहसीलदार भू.अ. श्री आशीष सोनी को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट समकक्ष वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखेंगे, सतर्कता बरतेगें। किसी भी महत्वपूर्ण घटना की सूचना उच्च अधिकारियों का देते हुए आवश्यक कार्यवाही संपादित करेंगे।
उक्त स्थानों के अलावा जिले के अन्य स्थानों के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं सम्बन्धित तहसीलदार महाशिवरात्रि एवं इसके अवसर पर आयोजित होने वाले मेलों/कार्यक्रमों के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखेगे सतर्कता बरतेगें तथा साम्प्रदायिक सद्भाव एवं शांति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे।
कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अति. जिला मजिस्ट्रेट (शहर), भीलवाडा शहर के लिए तथा अति जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन), भीलवाड़ा शहर को छोड़कर सम्पूर्ण जिले के लिए प्रभारी मजिस्ट्रेट होगे।