जिला स्वच्छ भारत मिशन की कार्यकारी परिषद की बैठक 19 को

उदयपुर, 10 जून। जिला स्वच्छ भारत मिशन की कार्यकारी परिषद की बैठक 19 जून को सुबह 11 बजे जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित होगी। जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़ ने बताया कि बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के कार्मिकों की सेवाओं, सामुदायिक शौचालयों का अनुमोदन एवं अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक 12 को
उदयपुर, 10 जून। समेकित बाल संरक्षण योजनान्तर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई की जिला स्तरीय बैठक इकाई अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में 12 जून को सुबह 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक ने बताया कि बैठक में बाल कल्याण समिति के कार्यों की प्रगति, बाल श्रम, बाल विवाह, बाल भिक्षावृत्ति, बाल तस्करी की रोकथाम को लेकर की गई कार्यवाही, श्रम विभाग, मानव तस्करी यूनिट, चाइल्ड लाइन, राजकीय/गैर राजकीय गृहों के सचालन सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।

राजकीय महाराणा आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
20 जून तक कर सकते हैं ऑफलाइन आवेदन

उदयपुर, 10 जून। राजकीय महाराणा आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया सोमवार से प्रारंभ हुई। विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया की व्यवस्था की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 20 जून तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ महामाया प्रसाद चौबीसा ने बताया कि शास्त्री प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए संस्कृत विषय के साथ 12वीं उत्तीर्ण अथवा वरिष्ठ उपाध्याय उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शास्त्री (बीए) प्रथम वर्ष के लिए ऑफलाइन आवेदन 10 जून से प्रारंभ हो चुके हैं। आवेदन फार्म जमा करवाने की अंतिम तिथि 20 जून है। 22 जून को प्रथम अंतरिम सूची जारी की जाएगी। अंतरिम सूची में प्रविष्ट विद्यार्थियों द्वारा शुल्क जमा करवाने की तिथि 26 जून है। 28 जून को प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। स्थान रिक्त रहने की स्थिति में 29 जून को द्वितीय वरियता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से नवीन शैक्षणिक सत्र एवं शैक्षिक कार्य प्रारंभ होगा। 4 जुलाई को द्वितीय वरियता सूची के विद्यार्थियों द्वारा शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि होगी। संकाय विषय परिवर्तन प्रवेश की अन्तिम तिथि से 15 दिन की अवधि में किया जा सकता है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!