होली के अवसर पर आबकारी की धरपकड़

पांच प्रकरण दर्ज, तीन गिरफ्तार, 2 दुपहिया वाहन जब्त
उदयपुर, 5 मार्च। होली के त्योहार को देखते हुए उदयपुर जोन की अतिरिक्त आबकारी आयुक्त श्वेता फगेड़िया एवं आबकारी निरोधक दल के आबकारी अधिकारी विजय जोशी के निर्देशन में विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
उदयपुर जोन के निरोधक दल के आबकारी अधिकारी विजय जोशी ने बताया कि उदयपुर ग्रामीण आबकारी थाना क्षेत्र में प्रहराधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में नाकाबंदी व गश्त के दौरान 3 प्रकरण दर्ज किए गए। दो मोटरसाइकिल जब्त करते हुए तीन अभियुक्त सुनील, मांगीलाल एवं मुकेश को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 48 पव्वे देशी शराब, 19 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की गई। आबकारी थाना गोगुंदा में प्रहराधिकारी सरदार गुर्जर ने पांच बोतल हथकढ़ शराब बरामद करते हुए 1 प्रकरण दर्ज किया। इसी प्रकार मावली आबकारी थाना क्षेत्र में प्रह्राधिकारी देशराज ने 8 बोतल हथकढ़ शराब बरामद की एवं एक प्रकरण दर्ज किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!