स्टेट जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

उदयपुर, 26 नवम्बर। राजस्थान राज्य जिम्नास्टिक संघ के तत्वावधान में बड़ी स्थित नारायण सेवा संस्थान के सेवा महातीर्थ परिसर में इंडोर हॉल में आयोजित सीनियर स्टेट आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप के दूसरे दिन मंगलवार को सभी जिलों से आए 223 खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
जिला जिम्नास्टिक संघ के अध्यक्ष हिम्मत सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार को महिला वर्ग फ्लोर एक्सरसाइज में पूजा चौधरी (नागोर), दिशा (जोधपुर), गरिमा (नागौर) एवं बैलेंसिंग बीम इवेंट में दिशा (जोधपुर), ईशा (जोधपुर), पूजा (नागौर) क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। सचिव भरत सिंह भाटी ने बताया कि प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य जिम्नास्टिक संघ के अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़, अम्बामाता थानाधिकारी डॉ. हनुवंत सिंह राजपुरोहित, राजस्थान जिम्नास्टिक संघ के सचिव परमेश्वर प्रजापत पूर्व महासचिव कान सिंह थे। सभी विजयी खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा मैडल पहनाए गए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!