जिले में 22 दस्तावेज लेखकों के चयन हेतु 05 फरवरी को आयोजित होगी परीक्षा 

18 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन
चित्तौड़गढ़, 03 जनवरी। जिले में 22 दस्तावेज लेखकों के चयन हेतु 05 फरवरी (रविवार) को परीक्षा आयोजित की जाएगी। उपखण्ड मुख्यालय चित्तौडगढ में दस्तावेज लेखकों के छः पद रिक्त हैं। इसी प्रकार से उपखंड राशमी में दो, गंगरार में चार, डूंगला में एक तथा बेगू, निंबाहेड़ा, बडीसादडी के लिये तीन- तीन दस्तावेज लेखकों की भर्ती की जाएगी।
इस परीक्षा हेतु आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 12वीं अथवा इस के समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण, उत्तम चरित्र प्रमाण पत्र (दो पृथक पृथक) एवं आयु 18 वर्ष से कम नहीं हो तथा उसे दस्तावेज लेखन की जानकारी होनी चाहिये। आवेदक परीक्षा के लिए आवेदन पत्र अपने संबंधित उप पंजीयक कार्यालय अथवा उप पंजीयक कार्यालय चित्तौडगढ से 04 जनवरी से 18 जनवरी तक प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र 18 जनवरी सांय 6.00 बजे तक उक्त कार्यालयो में एक सौ रुपये के पोस्टल आर्डर अथवा डिमाण्ड ड्राफ्ट के साथ जमा करा सकते है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!